दिल्ली में भाजपा की जीत : नगरी में जश्न, सांसद भोजराज नाग की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां

राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर नगरी में कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया। बजरंग चौक, नगरी में सांसद भोजराज नाग की उपस्थिति में पटाखे फोड़े गए, मिठाइयां बांटी गईं और जयघोष के साथ विजय उत्सव मनाया गया।

Updated On 2025-02-08 19:39:00 IST

गोपी कश्यप- नगरी। देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर नगरी में कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया। बजरंग चौक, नगरी में सांसद भोजराज नाग की उपस्थिति में पटाखे फोड़े गए, मिठाइयां बांटी गईं और जयघोष के साथ विजय उत्सव मनाया गया। 

कार्यकर्ताओं के साथ सांसद भोजराज नाग 

इस अवसर पर सांसद भोजराज नाग ने कहा, दिल्ली की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया है। यह जीत विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद की विजय है।

इन भाजपाइयों की भी रही मौजूदगी

इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, नागेंद्र शुक्ला, बलजीत छाबड़ा, अकबर कश्यप, विकास बोहरा, कमल डागा, मोहन पुजारी, गोपी कश्यप, निखिल साहू, भावेश चोपड़ा, राकेश चौबे, गोलू मंडावी, हृदय साहू, राजा पवार, नरेंद्र नाग, हरीश सार्वा, जानू तिवारी, भारत पटेल, अशोक संचेती सहित बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।

Similar News