घर में लगी भीषण आग : लाखों का सामान जलकर खाक, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

पेंड्रा के लटकोनी गांव में एक ग्रामीण के घर पर भीषण आग लग गई। आगजनी में घर पर रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। 

Updated On 2024-04-07 12:09:00 IST
ग्रामीण के घर पर लगी भीषण आग

आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के लटकोनी गांव के एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते ने भयंकर रूप ले लिया। रिहायशी इलाका होने के कारण आग फैलने का भी डर था। घटना की जानकारी पुलिस और दमकल टीम को दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार, पेंड्रा के लटकोनी गांव में सुबह 4 बजे कंठी बाई, पति चैतू राम के घर पर आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि, आगजनी में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि, आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। 

कंटेनर और ट्रक में जोरदार टक्कर

वहीं बेमेतरा के कवर्धा रोड में बैजी गाँव के पास कंटेनर और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कंटेनर में भीषण आग लग गई। ड्राइवर ने जैसे-तैसे गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया। वहीं घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया है।   

टक्कर के बाद कंटेनर में लगी भीषण आग

Similar News