सीबीआई के एक्शन से छत्तीसगढ़ में सनसनी : प्रशासन और पुलिस के बड़े अफसरों पर एक साथ एक्शन से मची खलबली

छत्तीसगढ़ की सियासत में बड़े उलटफेर का बड़ा कारण बने महादेव सट्टा ऐप घोटाले पर CBI के एक्शन ने छत्तीसगढ़ के पुलिस और प्रशासनिक हल्कों में खलबली मचा दी है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-03-26 12:54:00 IST
Mahadev Satta App Case CBI Raids

Mahadev Satta App Case : महादेव सट्टा ऐप घोटाले की जांच छत्तीसगढ़ सरकार ने सीबीआई को सौंपने की सिफारिश कर दी थी। इसके बाद सीबीआई ने पूरी तैयारी कर बुधवार 26 मार्च को छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप घोटाले में जिन नेताओं, अफसरों के नाम जुड़े उनके यहां छापा मारा है। लेकिन इस बार सीबीआई के निशाने पर मुख्य तौर पर पुलिसवाले आए हैं। 

छत्तीसगढ़ पुलिस के दो IG, एक DIG, एक AIG, दो एडिशनल एसपी समेत कई सिपाहियों के यहां भी सीबीआई ने छापा मारा है। एक साथ पुलिसकर्मियों के ठिकानों पर छापे ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है।

IG से लेकर सिपाही तक के घर पड़ा छापा

छत्तीसगढ़ में यह पहला अवसर है जब किसी आईपीएस अधिकारी के यहां सीबीआई ने छापा मारा है। सीबीआई ने एक साथ चार आईपीएस अधिकारियों के ठिकानों पर छापे मारे हैं। ये सभी कांग्रेस सरकार के दौरान अहम पदों पर रहे हैं। आईजी आरिफ शेख, आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा, डीआईजी प्रशांत अग्रवाल और एआईजी डॉ. अभिषेक पल्लव के घरों पर सीबीआई धमकी है। वहीं एडिशनल एसपी संजय ध्रुव और अभिषेक महेश्वरी के घर भी सीबीआई टीम ने दबिश दी है। इनमें से महेश्वरी का घर बंद मिला तो सीबीआई ने उनके घर पर ताला जड़ दिया है। वहीं महादेव सट्टा ऐप कारोबार से जुड़े होने के संदेही दो सिपाहियों के यहां भी सीबीआई की तलाशी जारी है। इतने बड़े पैमाने पर सीबीआई के छापे से छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।

प्रशासनिक हल्के में भी खलबली

ऐसा नहीं है कि केवल पुलिस महकमे में खलबली मची हो, प्रदेश के बड़े नौकरशाहों के घर दबिश से प्रशासनिक जगत में खलबली है। कई IAS अफसरों के ठिकानों पर एक साथ छापे ने खलबली मचा दी है।

Similar News