मनेंद्रगढ़ में भालुओं का आतंक: सुबह-सुबह हॉकर को दौड़ाया, देखिए CCTV फुटेज- कैसे साइकिल से कूदकर बचाई जान
मनेंद्रगढ़ में भालुओं के आतंक से लोग दहशत में हैं, तीन भालुओं ने एक अखबार हॉकर पर हमला किया, गनीमत रही कि हॉकर बाल-बाल बच गया, घटना CCTV में कैद हो गई।
भालुओं ने अखबार हॉकर पर हमला किया
रवि राजपूत - मनेंद्रगढ़। एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ में भालुओं का आतंक लगातार बना हुआ है। वार्ड क्रमांक 15 और 16 में विचरण कर रहे भालुओं ने बुधवार सुबह एक अखबार हॉकर पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
बाल-बाल बची हॉकर की जान
बताया जा रहा है कि हॉकर सुबह अखबार वितरण के लिए निकला था, तभी रास्ते में भालुओं से सामना हो गया। भालुओं ने उस पर हमला कर दिया, हालांकि हॉकर की सूझबूझ से वह साइकिल से कूद कर भाग के बाल-बाल बच गया।
तीन भालुओं का लगातार विचरण
स्थानीय नागरिकों के अनुसार, इलाके में तीन भालू लगातार विचरण कर रहे हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है। खासकर सुबह और देर शाम लोग घरों से निकलने में डर महसूस कर रहे हैं।
इलाके में दहशत, वन विभाग से कार्रवाई की मांग
भालुओं की मौजूदगी से स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और सुबह-शाम टहलने वाले नागरिक खासे परेशान हैं। वार्डवासियों ने वन विभाग और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर भालुओं को सुरक्षित स्थान पर पकड़कर छोड़ने की मांग की है।
सावधानी बरतने की अपील
प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि वे सुबह-शाम अकेले बाहर न निकलें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें।