महिला सरपंच ने खाया जहर : पद से किया गया था बर्खास्त, चुनाव के दिन अफसरों की मौजूदगी में हुआ कांड

चांपा जिले में पूर्व महिला सरपंच शांति चौहान ने जहर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की है। उसने पंचायत अधिकारी एवं पुलिस के सामने जहर खा लिया।

Updated On 2024-12-05 19:26:00 IST
अधिकारियों के पास खड़ी बर्खास्त महिला सरपंच

मुकेश बैस- जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में पूर्व महिला सरपंच शांति चौहान ने जहर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की है। उसने पंचायत अधिकारी एवं पुलिस के सामने जहर खा लिया। जिला प्रशासन द्वारा गबन के आरोप में महिला को सरपंच पद से बर्खास्त किया गया था। सरपंच पद से हटाए जाने के बाद स्थानापन्न सरपंच के लिए चुनाव आज होना था। जिससे नाराज होकर उसने जहर का सेवन कर लिया। जिसके बाद तत्काल उसे बलौदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यह मामला बलौदा ब्लाक के हेडसपुर ग्राम पंचायत का है।

चांपा में 22 किलो गांजा पकड़ाया 

चांपा रेलवे स्टेशन में विशाखापट्टनम-अमृतसर ट्रेन से RPF ने 22 किलो गांजा बरामद किया है। एक अज्ञात व्यक्ति गांजे से भरा बैग ट्रेन में चढ़ा रहा था। इसी दौरान वहां तैनात RPF कर्मी नजर उस पर पड़ी, जिसके बाद तस्कर बैग छोड़कर भाग गया। जिसके बाद RPF ने गांजे से भरा बैग जब्त कर लिया है। 

बीते दिनों GRP ने चार पुलिसकर्मियों को किया था गिरफ्तार 

ट्रेनों में गांजा तस्करी रोकने के लिए क्राइम ब्रांच की तर्ज पर जीआरपी में एंटी क्राइम टीम गठित की गई है। इसमें जीआरपी के चार आरक्षक लक्ष्मण गाइन, संतोष राठौर, सौरभ नागवंशी और मन्नू प्रजापति की गांजा तस्करों से संलिप्तता की शिकायत छत्तीसगढ़ के खुफिया विभाग को मिली थी। गोपनीय जांच के बाद चारों सिपाहियों की संलिप्ता पाए जाने पर डीजीपी अशोक जुनेजा ने मामले की डायरी एसपी रजनेश सिंह को सौंपते हुए जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

NDPS एक्ट के तहत चारों आरक्षकों पर की गई कार्रवाई 

पूर्व में चारों आरक्षकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी, जिसमें गांजा तस्करी में संलिप्तता पाए जाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत चारों आरक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने वेस्ट बंगाल में दबिश देकर श्यामधर चौधरी उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया। उसे शहर लाकर दो दिन तक पुलिस रिमांड पर पूछताछ की गई, और बाद में उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक, गांजा डीलर श्यामधर चौधरी उर्फ छोटू से चारों आरक्षक निरंतर संपर्क में थे। मोबाइल कॉल डिटेल से यह खुलासा हुआ। 
 

Similar News