जगदलपुर में भारी बारिश : घंटेभर में सड़कें हुईं जलमग्न, ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल

जगदलपुर शहर में तक़रीबन 1 घंटे तक जमकर बारिश हुई। महज 1 घंटे की बारिश ने शहर का हाल बिगाड़ कर रख दिया और सड़कों में जल भराव हो गया है। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-08-06 14:00:00 IST
सड़कों में भरा पानी

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में मंगलवार को तक़रीबन 1 घंटे तक जमकर बारिश हुई। महज 1 घंटे की बारिश ने शहर का हाल बिगाड़ कर रख दिया और सड़कों में जल भराव हो गया है। साथ ही नाले का गंदा पानी सड़कों पर आ गया हैं और राहगीरों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। 

भारी बारिश की वजह से कई वार्डों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है और निचली बस्तियो के घरों में पानी घुस गया है। शहर के मुख्य मार्गों में भी पानी भर गया है। इसके अलावा शहीद पार्क के सामने खड़ी बाइक और कार भी डूबने की स्थिति में आ गई है। गलियों में घुटने तक भर जाने की वजह से स्कूली  बच्चों का आना- जाना मुश्किल हो गया है। 

निगम के दावों की खुली पोल 

एक घंटे की बारिश ने निगम की ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है। बारिश के पहले निगम के अफसर और अधिकारी लाख दावे कर रहे थे कि, इस बार सड़कों पर पानी नहीं भरेगा। लेकिन बारिश ने निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी है। 

Similar News