Happy Mother's Day : सीएम साय ने ट्वीट कर लिखा- मां के लिए क्या लिखूं...मां ने तो सबको लिखा है
मातृ दिवस के मौके पर सीएम विष्णुदेव साय ने महतारियों को शुभकामनाएं दी है।
By : Yogita Gaur
Updated On 2024-05-12 10:41:00 IST
रायपुर- मदर्स डे के मौके पर सीएम विष्णुदेव साय ने भाव की अभिव्यक्ति करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि, मां के लिए क्या लिखूं, मां ने तो सबको लिखा है। उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया है। जिसमें जिक्र किया है कि, ''मां और जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढ़ाकर है''। साथ ही मातृ दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश की सभी महतारियों को शुभकामनाएं दी है।
मां के लिए क्या लिखूं, मां ने तो सबको लिखा है।
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 12, 2024
मातृ दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश की सभी महतारियों को सादर प्रणाम... pic.twitter.com/vSxIaiGbP9