रिश्वतखोरी पर ACB का एक्शन: 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए तहसील का बाबू गिरफ्तार, मुआवजा दिलाने की एवज में मांगे थे पैसे
सूरजपुर में ACB ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए तहसील के बाबू लोखन राम को गिरफ्तार किया है। बाबू ने क्षतिपूर्ति मुआवजा प्रकरण के एवज में रिश्वत मांगी थी।
एसीबी की गिरफ्त में आरोपी बाबू
नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में ACB ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए तहसील के बाबू लोखन राम को गिरफ्तार किया है। बाबू लोखन राम ने क्षतिपूर्ति मुआवजा प्रकरण के एवज में रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इसके पहले 15 हजार रुपये दिया था। लेकिन बाबू नहीं माना, जिसके बाद उसने इसकी शिकायत ACB से की। एसीबी की टीम बंद कमरे में जांच कर रही है। ऐसे में और भी लोगों के संलिप्त होने की आशंका जताई जा रही है। यह मामला जरही तहसील का है।
बिलासपुर में बाबू 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
बिलासपुर में आदिम जाति कल्याण विभाग में एक बाबू को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बाबू हितग्राही को अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना की राशि जारी करने के बदले घूस की मांग कर रहा था। विभाग में कार्यरत इस बाबू ने युवक से राशि जारी करने के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की थी। युवक ने इसकी शिकायत एसीबी से की, जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी की टीम ने आरोपी बाबू को रिश्वत की रकम के साथ पकड़ा और मौके से रकम बरामद किया। फ़िलहाल, बाबू से पूछताछ जारी है और विभागीय स्तर पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
DME कार्यालय का बाबू 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया
रायपुर के DME कार्यालय में ACB ने बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी चवाराम बंजारे ने रिटायर्ड कर्मी रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद ACB ने 50000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। प्रार्थी तुकाराम लहरे (रिटायर्ड लैब टेक्निशियन) द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, रायपुर में शिकायत की गई थी कि उनके जीपीएफ एवं अन्य राशि निकालने के एवज में चवाराम बंजारे, बाबू, आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा कार्यालय, स्वास्थ्य भवन, नया रायपुर द्वारा 50,000 रू. रिश्वत की मांग की गई है। लेकिन प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था।