धान खरीदी केन्द्र में गड़बड़ी: पांच गांव के किसान धरने पर बैठे, प्रभारी पर लगाया मनमानी का आरोप, तहसीलदार ने दिए जांच के निर्देश
सक्ती जिले की धान खरीदी केन्द्र पिहरिद के बाहर 5 गांव के किसान धरने पर बैठे गए हैं। किसानों का आरोप है कि प्रभारी द्वारा मनमाने तरीके से खरीदी की जा रही है।
धरने पर बैठे पांच गांव के किसान
राजीव लोचन साहू- सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले की धान खरीदी केन्द्र पिहरिद के बाहर 5 गांव अमेराडीह, सतगढ़, भूतहा, छोटे रबेली, पिहरिद के किसान धरने पर बैठे गए हैं। किसानों का आरोप है कि खरीदी प्रभारी अजय डहरिया द्वारा मनमाने वजन से धान की खरीदी की जा रही है, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
पूर्व में किसानों ने समस्या को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया था। प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की पहल नहीं हुई तब मजबूरन किसानों को धरना पर बैठना पड़ा और खरीदी प्रभारी अजय डहरिया को तत्काल निलंबित करने अधिकारियों से मांग कर रहे है। सूचना मिलते ही मौके पर मालखरौदा तहसीलदार अनुज पटेल पहुंचे।
तहसीलदार ने पंचनामा तैयार कर कार्रवाई के दिए निर्देश
तहसीलदार अनुज पटेल ने किसानों के समक्ष धान खरीदी केन्द्र पिहरिद का निरीक्षण किया और धान का वजन किया गया। जिसमें किसानों से ज्यादा वजन धान लेना पाया गया है। जिस पर पंचनामा तैयार कर कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया गया है।