जन सहयोग से विद्यालय विकास को मिली नई दिशा: असामाजिक तत्वों पर लगेगी रोक, लोहे के एंगल लगाए गए
बेमेतरा के शासकीय प्राथमिक शाला साल्हेपुर में जन सहयोग से विद्यालय की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए चारों ओर तार जाली और लोहे के एंगल लगाए गए हैं।
शासकीय प्राथमिक शाला साल्हेपुर
बेमेतरा। बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला साल्हेपुर विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल की है। जन सहयोग से विद्यालय की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए चारों ओर तार जाली और लोहे के एंगल लगाए गए हैं, जिससे असामाजिक तत्वों एवं आवारा पशुओं के प्रवेश पर रोक लगेगी। इन कार्यों का उद्देश्य विद्यालय को सुरक्षित, स्वच्छ और बच्चों के लिए अधिक अनुकूल बनाना है। विद्यालय प्रांगण का सीमेंटीकरण कार्य किया गया है, जिससे वर्षा ऋतु में कीचड़ की समस्या समाप्त होगी और बच्चों को स्वच्छ वातावरण प्राप्त होगा।
विद्यालय की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए चारों ओर तार जाली एवं लोहे के एंगल लगाए गए हैं, जिससे असामाजिक तत्वों एवं आवारा पशुओं के प्रवेश पर रोक लगेगी। इसके साथ ही विद्यालय में मजबूत और टिकाऊ लोहे का गेट दरवाजा लगाया जा रहा है, जो बच्चों की सुरक्षा के साथ-साथ विद्यालय की गरिमा को भी बढ़ाएगा। विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के निर्माण का कार्य भी जनसहयोग से किया गया है, जिससे विद्यालय की पहचान सशक्त होगी तथा अभिभावकों और ग्रामवासियों में विद्यालय के प्रति सकारात्मक भाव उत्पन्न होगा।
इन लोगों की रही विशेष सहयोग
इन सभी कार्यों में ग्रामवासियों, अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति का सक्रिय सहयोग सराहनीय है। इन सभी विकास कार्यों के सफल क्रियान्वयन में प्रधान पाठक अंबालिका पटेल के सतत प्रयास, मार्गदर्शन एवं नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। साथ ही शिक्षक डांगेंद्र निषाद द्वारा विद्यालय विकास के लिए किए गए सक्रिय सहयोग, समन्वय और जनसंपर्क के प्रयास भी अत्यंत सराहनीय हैं।
विद्यालय के विकास में समाज की अहम भूमिका
विद्यालय प्रबंधन समिति, ग्रामवासियों, अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों के सामूहिक सहयोग से यह कार्य संभव हो पाया है। जनसहयोग से हो रहे ये निर्माण कार्य इस बात का प्रमाण हैं कि जब समाज और विद्यालय मिलकर कार्य करते हैं, तो शैक्षणिक वातावरण अधिक सुदृढ़, सुरक्षित एवं प्रेरणादायक बनता है। प्राथमिक शाला साल्हेपुर में किए जा रहे ये प्रयास बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक मजबूत आधार सिद्ध होंगे।