प्रशासनिक सर्जरी : मित्तल बने जनसंपर्क आयुक्त, जशपुर- सूरजपुर कलेक्टर बदले गए

सामान्य प्रशासन विभागने नए जनसंपर्क आयुक्त के पद पर आईएएस रवि मित्तल को नियुक्त किया है। उनके साथ 10 और बड़े अधिकारियो को नई जिम्मेदारी दी है। 

Updated On 2024-10-22 21:25:00 IST
महानदी भवन

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रशासनिक विभाग में बड़ी सर्जरी की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने नए जनसंपर्क आयुक्त के पद पर आईएएस रवि मित्तल को नियुक्त किया है। उनके साथ 10 और बड़े अधिकारियो को नई जिम्मेदारी दी गई है। 

यहां देखें आदेश 

इन्हें भी मिला प्रभार 

जारी आदेश के अनुसार, आईएएस जन्मेजय मोहबे को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसके अलावा आईएएस जगदीश सोनकर को संयुक्त सचिव मंत्रालय में पोस्टिंग दी गई है। मानपुर मोहला कलेक्टर आईएएस एस जयवर्धन को सूरजपुर कलेक्टर बनाए गए हैं। वहीं आईएएस विजय दयाराम को वर्तमान के साथ प्रबंध संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस तुलिका प्रजापति को मानपुर मोहला के कलेक्टर बनाई गई हैं। सूरजपुर कलेक्टर आईएएस रोहित व्यास को जशपुर के नए कलेक्टर बनाए गए हैं। आईएएस प्रतिष्ठा ममगई को जिला पंचायत बस्तर सीईओ बनाई गई हैं। 
 

Similar News