पूर्व सीएम का दिल्ली दौरा : वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा...

पूर्व सीएम भूपेश बघेल का आज दिल्ली दौरा है। वे दोपहर 1.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Updated On 2024-02-19 09:50:00 IST
पूर्व सीएम भूपेश बघेल का आज दिल्ली दौरा है।

रायपुर- पूर्व सीएम भूपेश बघेल का आज दिल्ली दौरा है। वे दोपहर 1.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। वहीं आज रात पूर्व सीएम बघेल दिल्ली में ही विश्राम करेंगे‌। 

आपको बता दें, कुछ दिन पहले ही भूपेश बघेल सोनिया गांधी के नामांकन में शामिल होने के लिए गए हुए थे। उसी वक्त भारत जोड़ो यात्रा रायगढ़ से शुरू होकर अंबिकापुर में समाप्त हुई थी। लेकिन अंबिकापुर के कला केंद्र में सभा के बीच राहुल गांधी अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। 

राहुल गांधी ने यात्रा स्थगित कर दी थी

दरअसल, सोनिया गांधी के नामांकन में शामिल होने के लिए राहुल गांधी ने यात्रा बीच में रोक दी थी। भारत जोड़ो न्याय यात्रा कुछ दिन के लिए बंद कर दी गई थी। हालांकि कुछ दिन बाद यात्रा फिर से शुरू हो गई थी। 
 

Similar News

धरसींवा में छापा: 200 क्विंटल अवैध धान जब्त, राइस मिल सील

चाइनीज मांझे पर सख्ती: दुकानों से जब्ती, जुर्माना भी लगाया

सूरजपुर के उमापुर धान खरीदी केंद्र में बवाल: तौल को लेकर किसान और हमालों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

चार राइस मिलों में छापा: 1.77 करोड़ का अवैध धान जब्त

किसान ने जान देने की कोशिश: तहसीलदार को नोटिस, पटवारी निलंबित