जशपुर में दांतेल हाथी का आतंक: कृषि विज्ञान केंद्र में घुसकर मचाई भारी तबाही, वनकर्मियों पर भी किया हमला
जशपुर जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के डूमरबहार में जंगली दांतेल हाथी ने रिहायशी इलाके में जमकर उत्पात मचाया।
विचरण करता हुआ जंगली दंतैल हाथी
अजय सूर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत डूमरबहार इलाके में बीती रात एक जंगली दांतेल हाथी ने जमकर तबाही मचाई। अचानक रिहायशी क्षेत्र में घुसे इस लोनर हाथी ने न केवल लोगों की नींद उड़ा दी, बल्कि कृषि विज्ञान केंद्र में भारी नुकसान पहुंचाया। हाथी की आक्रामक गतिविधियों से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, हाथी ने कृषि विज्ञान केंद्र डूमरबहार परिसर में घुसकर मिनी राइस मिल, मुर्गी घर और मुख्य गेट को तोड़ दिया। कई घंटों तक हाथी परिसर में उत्पात मचाता रहा। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन गश्त के दौरान हाथी ने वन कर्मियों पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि सभी कर्मचारी बाल-बाल बच गए।
आसपास के गांवों में भय का माहौल
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, यह हाथी स्वभाव से बेहद आक्रामक है और बीते करीब 11 दिनों से क्षेत्र में अकेले घूमते हुए लगातार उत्पात मचा रहा है। फिलहाल वन विभाग की टीम हाथी की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है। फ़िलहाल, हाथी की मौजूदगी से आसपास के गांवों में भय का माहौल है।