जानलेवा गड्ढा : नाना के घर घूमने आए सगे भाई बहन की डूबने से मौत

बलरामपुर जिले में मकान निर्माण के लिए परिजन द्वारा घर के सामने ही जेसीबी से गड्डा खोदा गया था। जिसमें गिराने से दो बच्चों की मौत हो गई।  

Updated On 2024-07-13 10:49:00 IST
Wadrfnagar

वाड्रफनगर। छत्तीसगढ़  के बलरामपुर जिले में  घर के सामने खोदे गए गड्ढे में गिरकर सगे भाई बहन की मौत हो गई। बच्चे अपने नाना-नानी के घर घूमने आए हुए थे। नाना के घर कॉलम खड़ा करने के लिए जेसीबी से गड्डा खोदा गया था और बारिश के कारण गड्ढे में पानी भर गया। घंटों बाद दोनों बच्चों को निकालकर परिजन द्वारा उन्हें बाहर निकाला गया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पीएम उपरान्त परिजन के सुपुर्द कर दिया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है। 

बताया जा रहा है कि,  ग्राम बेतो निवासी धीरेन्द्र कुमार जायसवाल की पत्नी अपने दो बच्चों 6 वर्षीय कार्तिक जायसवाल व 5 वर्षीय दीपा जायसवाल के साथ अपने मायके रघुनाथनगर थाना अंतर्गत ग्राम केसारी गई हुई थी। बताया जा रहा है कि मकान निर्माण के लिए परिजन द्वारा घर के सामने ही जेसीबी से गड्डा खोदा गया था और मिट्टी निकालकर कॉलम में डाला गया था। कॉलम बनाने के लिए लगभग 4 से 5 फीट का गड्डा खोदा गया था लेकिन इससे पहले वे गड्ढे को बंद करते बारिश के कारण उसमें पानी भर गया था। बताया जा रहा है कि आज सुबह 7-8 बजे दोनों बच्चे घर के सामने ही खेल रहे थे। खेलते हुए बच्चे पैर फिसलने से गड्ढे में गिर गए। 

परिजन का रो रोकर बुरा हाल

एक घंटे तक जब बच्चे नजर नहीं आए तो परिजन ने उनकी खोजबीन शुरू की लेकिन बच्चे नजर नहीं आ रहे थे। जब परिजन कॉलम बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे के पास पहुंचे तो उन्हें कुछ अंदेशा हुआ जिसके बाद गड्ढे में उतरकर देखा गया तो उनके होश उड़ गए। आनन फानन में कार्तिक व दीपा जायसवाल को बाहर निकला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रघुनाथनगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर बच्चों के शव पीएम उपरान्त परिजन के सुपुर्द कर दिया है। इस घटना के बाद माता पिता व परिजन का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

 

Similar News