भिलाई को मिलेंगे तीन नए ओव्हरब्रिज: MLA रिकेश के प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहमत, ट्रैफिक और प्रदूषण पर लगेगी लगाम

भिलाई नगर में ट्रैफिक जाम और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए विधायक रिकेश सेन की मांग पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तीन नए ओव्हरब्रिज निर्माण पर सहमति जताई।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-12-30 16:54:00 IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और विधायक रिकेश सेन

भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ के भिलाई में ट्रैफिक जाम और बढ़ते प्रदूषण की समस्या को देखते हुए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की पहल पर बड़ा फैसला लिया गया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नेहरू नगर-अग्रसेन चौक सहित तीन नए ओव्हरब्रिज निर्माण के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए इसे संबंधित विभाग को भेजकर प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए हैं।

नेहरू नगर-अग्रसेन चौक पर ओव्हरब्रिज की रखी थी मांग
विधायक रिकेश सेन ने नितिन गडकरी और उप मुख्यमंत्री अरुण साव को पत्र लिखकर बताया था कि नेहरू नगर इलाके में शाम 6 से रात 10 बजे तक भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति रहती है। उन्होंने बताया कि शहर में कई ओव्हरब्रिज बने हैं, पर नेहरू नगर चौक पर ब्रिज न होने से जाम की समस्या बढ़ती जा रही है।

ट्रैफिक जाम से बढ़ रहा प्रदूषण
विधायक सेन ने कहा कि जाम के कारण वाहनों का लंबे समय तक रुकना, धीमी गति से चलना और बार-बार रुकने/चलने की वजह से हानिकारक गैसों का उत्सर्जन बढ़ रहा है। नेहरू नगर के आसपास AQI लगातार मानक से अधिक दर्ज हो रहा है, जिससे आम नागरिकों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाम के चलते ये क्षेत्र 'प्रदूषण हॉटस्पॉट' बनते जा रहे हैं।

वर्तमान ब्रिज से नहीं मिल रही राहत
सेन ने बताया कि सेक्टर-7 से गुरुद्वारा नेहरू नगर तक बने ओव्हरब्रिज का सही उपयोग नहीं हो रहा है क्योंकि अधिकांश वाहन ब्रिज से उतरकर वापस नेहरू नगर चौक की ओर जाते हैं। इससे जाम की स्थिति जस की तस बनी रहती है। उन्होंने प्रस्ताव दिया कि यदि नेहरू नगर चौक का ब्रिज अग्रसेन चौक तक विस्तारित किया जाए, तो ट्रैफिक दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा।

केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिली हरी झंडी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विधायक रिकेश सेन की मांग को स्वीकार करते हुए प्रस्ताव को संबंधित विभाग को भेज दिया है और जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। भिलाई नगर क्षेत्र में तीन नए ओव्हरब्रिज मिलने की संभावना ने शहरवासियों को राहत की उम्मीद दी है।

शहर को मिलेगी बड़ी राहत
तीन नए ओव्हरब्रिज बनने से-

  • ट्रैफिक जाम में भारी कमी आएगी
  • वायु प्रदूषण में सुधार होगा
  • ईंधन की बर्बादी रुकेगी
  • समय की बचत और सुचारू यातायात सुनिश्चित होगा
Tags:    

Similar News