अजब-गजब पैंतरा : सरपंच चुनाव के लिए लोकप्रिय होने 4.44 लाख लूट की झूठी रिपोर्ट लिखाई

धरसींवा ब्लाक में सरपंच प्रत्याशी का चुनाव लड़ने लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से दस जनवरी को एक व्यक्ति ने चार लाख रुपए लूट की स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी।

Updated On 2025-01-16 12:18:00 IST

धरसींवा। चुनाव नजदीक आते ही दावेदा लोकप्रिय होने तरह- तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला राजधानी रायपुर से लगे धरसींवा ब्लाक मुख्यालय के ग्राम पंचायत अकोली में सामने आया है। सरपंच प्रत्याशी का चुनाव लड़ने लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से दस जनवरी को एक व्यक्ति ने चार लाख रुपए लूट की स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। प्रार्थी से कड़ाई की गई तो उसने बताया कि पंचायत चुनाव में सरपंच प्रत्याशी बनने लोकप्रियता हासिल करना था, इसलिए झूठी कहानी गढ़ी थी।

सरपंच बनना चाहता था 

आरोपी चेतन लाल धीवर ने पूछताछ में बताया कि, वह अपने ग्राम का सरपंच बनना चाहता था। पूर्व में हुए सरपंच चुनाव में वह हार गया था। उसे लगा कि वह चुनाव उसकी लोकप्रियता में कमी होने के कारण हारा था। जिस कारण से वह इस चुनाव के पूर्व लोकप्रिय होना चाहता था और उसने यह रास्ता चुना। लूट की झूठी रिपोर्ट लिखाकर पीड़ित के रुप में लोकप्रिय होना चाहता था।

इसे भी पढ़ें... कार मालिक का कटा चालान : कहा हेलमेट नहीं लगाया, पांच सौ रुपए फाइन दो

कानूनी कार्रवाई की जाएगी

धरसींवा धाना प्रभारी राजेंद्र दीवान ने बताया कि,  सरपंच बनने के लिए झूठी लूट की कहानी गढ़ लोकप्रियता हासिल करने के लिए षडयंत्र किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस तरह रची गई लूट की झूठी कहानी

जानकारी के अनुसार,  ग्राम पंचायत अकोली मांढर निवासी चेतन लाल धीवर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सागर टेलीकम सर्विस के नाम से जियो कम्पनी में डिस्ट्रीब्यूटर का कार्य करता है। जिसका ऑफिस मंदिर हसौद में स्थित है। 10 जनवरी को अपने छोटे भाई के मांढर स्थित टीएलडी टेलिकॉम सर्विस जियो कम्पनी के डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस में था। शाम 7.30 बजे सेल्समेन हरीश वर्मा द्वारा मंदिर हसौद क्षेत्र के दुकानों से वसूली गई रकम 2 लाख 45 हजार रुपए नकद प्रार्थी के छोटे भाई के मांढर स्थित ऑफिस में लाकर दिया। इसके बाद चेतन लाल धीवर द्वारा टीएलडी टेलीकॉम सर्विस के सेल्समेनों एवं मांढर ऑफिस के गल्ले में रखे कुल 4 लाख 44 हजार रुपए के साथ स्टेट बैंक एवं केनरा बैंक की पास बुक, केनरा बैंक व आईसीआईसीआई बैंक की चेक बुक व एटीएम कार्ड 1 काले रंग के बैग में रखकर रात्रि लगभग 8.15 बजे चेतन अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एमएन 2070 तथा उसका छोटा भाई दूसरे दोपहिया वाहन में सवार होकर एक साथ घर जाने के लिए निकले। उसी दौरान प्रार्थी का छोटा भाई कुछ काम से आजाद चौक मांढर के पास रूक गया एवं प्रार्थी अकेले घर जाने लगा। कुछ समय बाद उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी।

Similar News