कवर्धा पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा : सड़क हादसे में घायलों से की मुलाकात, मृतकों के परिजनों से भी की बातचीत 

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कवर्धा जिले में हुए सड़क हादसे में घायल लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बातचीत कर बेहतर इलाज के निर्देश दिए। 

Updated On 2025-03-10 11:50:00 IST
घायलों का हालचाल लेते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा अपने गृह जिला कवर्धा पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कवर्धा के अस्पतालों में पलानी पाट के समीप हुए सड़क हादसे में घायल मरीजों से मुलाकात कर हालचाल जाना। घायलों से मुलाकात करने के बाद सीधे सिघनपुरी हाथीडोब में हादसे में मृत पीड़ित परिवारों के घर भी पहुँचे। 

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बीच समय निकालकर हेलीकॉप्टर से रायपुर से सीधे कवर्धा पहुंचे हुए हैं। जहां पर उन्होंने पलानी के पास हुए सड़क हादसे में घायल मरीजों का हालचाल जाना। साथ ही उनके परिजनों से बातचीत की। डिप्टी सीएम विजय शर्मा में डॉक्टरों से मरीजों की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही अस्पताल प्रशासन को यह निर्देश दिए कि घायलों को हर संभव बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
 

Similar News

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग