बुलेरो ने युवक को मारी टक्कर : हादसे में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस 

बतौली के एनएच 43 हाईवे पर एक युवक को तेज रफ्तार बुलेरो ने ठोकर मार दिया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शंकर नागेश के रूप में हुई है।

Updated On 2025-05-03 13:27:00 IST
सड़क पर पड़ा हुआ युवक

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के बतौली के एनएच 43 हाईवे पर एक युवक को तेज रफ्तार बुलेरो ने ठोकर मार दिया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शंकर नागेश के रूप में हुई है। वहीं चालक का नाम तरसुश खलखो और वह आर्मी का जवान है। फिलहाल रघुनाथपुर पुलिस जांच में जुटी गई है। 

मृतक शंकर नागेश  निवासी बटवाही काम से रघुनाथपुर चौकी आया था जो थाने में बात कर बाहर सड़क में निकला ही था कि, तेज रफ्तार बुलेरो  क्रमांक सीजी 15 ई डी 2470 ने कुचल दिया और मौत हो गई। जबकि रघुनाथपुर पुलिस चौकी राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से सटा हुआ है और थाने के सामने बेरीकेट्स भी लगाया गया है। फिर भी तेज रफ्तार बुलेरो की कुचलने से युवक ने पुलिस चौकी के सामने ही दम तोड़ दिया।

आर्मी का जवान है बुलेरो चालक 

तेजरफ्तार बुलेरो वाहन का चालक तरसुश खलखो निवासी सीतापुर ललितपुर का है जो छुट्टी में घर आया हुआ है। वह अपने परिवार के साथ अंबिकापुर गया हुआ था जो खुद ही वाहन चला रहा था। घर वापसी के दौरान वह तेज रफ्तार वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और युवक को कुचल दिया।  

Similar News