अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी : तीन साल पहले नौ टुकड़ों में मिली थी युवक की लाश, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार 

बलरामपुर जिले के कोरंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत 3 वर्ष पूर्व साल पहले हुए जघन्य हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों गिरफ्तार किया है। 

Updated On 2025-03-01 19:41:00 IST
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

घनश्याम सोनी- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कोरंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत 3 वर्ष पूर्व साल पहले हुए जघन्य हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। तीन साल पहले सड़क किनारे 9 टुकड़ों में जिस व्यक्ति की आधी जली हुई लाश बरामद हुई थी। आखिर 3 साल बाद इस मामले का खुलासा हो गया और पुलिस ने इस प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

दरअसल, कोरंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर निवासी कमिल साय की सड़क किनारे 9 टुकड़ों में फरवरी 2022 में लाश बरामद हुई थी। इस हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि, भवानीपुर गांव के तीन व्यक्ति फुलेश्वर राम, नंदलाल तथा राहुल उर्फ दीपक चंद ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था। 

पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार 

आरोपियों ने अपने मटर के खेत के पास विद्युत तार लगाया हुआ था, जिसकी चपेट में कमिल साय आ गया। इस घटना को छिपाने के लिए आरोपियों ने कमिल साय के 9 टुकड़े कर बोरी में लाश भरकर सड़क के किनारे फेंक दिया था। फ़िलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। 

Similar News

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग