अभनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 110 kg गांजा समेत चारपहिया वाहन जप्त, निजात अभियान के तहत लिया एक्शन

पुलिस ने 110 kg गांजा के साथ अंतर्राजीय आरोपी को गिरफ्तार किया है और चारपहिया वाहन जप्त की है।

Updated On 2024-04-05 11:03:00 IST
गांजा तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर- निजात अभियान के तहत अभनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 110 kg गांजा के साथ अंतर्राजीय आरोपी को गिरफ्तार किया है और चारपहिया वाहन जप्त की है। बता दें, गांजा की बड़ी खेप बरामद की गई है, जिसकी कीमत 22 लाख बताई जा रही है। वहीं 4.5 लाख के वाहन को भी जप्त कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह ने निजात अभियान के तहत मादक पदार्थों, गांजा, नशीली दवाई पर नकेस कसने के निर्देश दिए है। 

टीम तैयार कर मुखबीर से करवा रहे घेराबंदी 

पुलिस टीम को सूचना मिलते ही अभनपुर-धमतरी मार्ग टीम पहुंची और चार पहिया वाहन में गांजा की तस्करी करने वाले को धर दबोच लिया। जिसकी सूचना मुखबीर की जरिए मिली थी। वहीं थाना प्रभारी अभनपुर IPS विमल पाठक के कुशल मार्गदर्शन में टीम तैयार कर घेराबंदी की गई थी। 

NDPS act के तहत कार्रवाई जारी 

ओडिसा से अभनपुर-धमतरी मार्ग पर CG 07 M 3530 मारुति स्विफ्ट 110 kg मादक पदार्थ गांजा लेकर निकल रही थी। तभी मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंच गई और NDPS act के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 

Similar News

राजनांदगांव में पत्रकार कालोनी का उद्घाटन 26 को: देशभक्ति गीतों की गूंज के बीच मिलेगी सौगात

वाहन चालकों के लिए नई परेशानी: टोल प्लाजा से निकलते ही मोबाइल पर मिल रहा ई-चालान का मैसेज

पखांजूर पहुंचे सीएम साय: 286 करोड़ के लोकार्पण और विकास कार्यों की दी सौगात

अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी ट्रैक्टर: ट्रॉली के नीचे दबने से 2 युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करी का एक नेटवर्क धराशायी: 75 लाख का 150 किलो गांजा जब्त, ओडिशा के 3 तस्कर गिरफ्तार