अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करी का एक नेटवर्क धराशायी: 75 लाख का 150 किलो गांजा जब्त, ओडिशा के 3 तस्कर गिरफ्तार
बसना पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने संयुक्त कार्रवाई में 150 किलो गांजा, 2 क्रेटा कार और 3 मोबाइल सहित 95 लाख से अधिक का माल जब्त किया, तीन तस्कर गिरफ्तार।
बसना पुलिस द्वारा जब्त की गई गांजा खेप और वाहन
मनहरण सोनवानी - बसना। Anti Narcotics Task Force (ANTF) और बसना पुलिस ने संयुक्त रूप से ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपये आंकी गई है। कार्रवाई में ओडिशा के तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
उड़ीसा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने का प्लान
जांच में सामने आया कि आरोपी उड़ीसा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक में थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान-
- 150 किलो गांजा
- 2 क्रेटा कार
- 3 मोबाइल फोन
कुल 95.15 लाख रुपये का माल जब्त किया है
उड़ीसा से छत्तीसगढ़ तक फैला हुआ था नेटवर्क
गिरफ्तार तस्करों से मिली जानकारी के मुताबिक, वे लंबे समय से उड़ीसा के मलकानगिरी और आसपास के जंगल क्षेत्रों से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सप्लाई करते थे। इस बार भी वे एक बड़े कंसाइनमेंट को छत्तीसगढ़ में उतारने की तैयारी कर रहे थे, तभी पुलिस टीम ने उन्हें धर दबोचा।
NDPS Act की धारा 20(B) के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाने के लिए आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से ड्रग सप्लाई चेन का बड़ा हिस्सा उजागर होगा।