सरगुजा में युवती का अपहरण: पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, अपहृत लड़की के साथ कार और मोबाइल फोन भी जब्त
सरगुजा जिले में युवती के अपहरण के अपहरण मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। शादी से इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस की गिरफ्त में चारों आरोपी
संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक युवती के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ घंटों में युवती को सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में चार अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर थाना गांधीनगर और मनेन्द्रगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अपहरण की सूचना मिलते ही जिले की सीमाओं पर सख्त नाकेबंदी कर दी गई थी।
युवती को किया गया सकुशल बरामद
पुलिस ने बताया कि, युवती को जबरन कार में बैठाकर अपहरण किया गया था। कार की पहचान स्विफ्ट डिजायर के रूप में हुई। साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस कर मनेन्द्रगढ़ में कार को रोका गया, जहां से युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया।
शादी से इनकार करने पर जान से मारने की दी धमकी
महिला अधिकारी के समक्ष दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि, आरोपी रामप्रसाद तंवर और उसके तीन साथी उसे जबरन कार में बैठाकर ले जा रहे थे। शादी से इनकार करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। आरोपियों के कब्जे से अपहृत युवती, घटना में प्रयुक्त कार और चार मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। वहीं सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।