खराब सड़क को लेकर चक्काजाम: अंबिकापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली पर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

अंबिकापुर में युवा कांग्रेस ने खराब सड़क की स्थिति को देखते हुए बुधवार को देवीगंज रोड पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

Updated On 2026-01-16 16:21:00 IST

खराब सड़क को लेकर देवीगंज रोड पर चक्का जाम

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाल स्थिति और उड़ती धूल से त्रस्त होकर युवा कांग्रेस ने बुधवार को देवीगंज रोड पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए 10 दिनों के भीतर मरम्मत कार्य शुरू नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

वहीं करीब आधे घंटे तक चले इस चक्का जाम के दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। मौके पर पहुंचे तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, लंबे समय से सहवासी सड़क निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

रात मेें बनी सड़क सुबह उखड़ गई थी
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि, बरसात से पहले सड़क निर्माण का दावा किया गया था, परंतु काम शुरू नहीं हुआ। वहीं बरसात के बाद बनी सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल उठे -रात में बनी सड़क सुबह उखड़ गई थी।


निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा

राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के एसडीओ निखिल लकड़ा ने जानकारी दी कि, संभाग की सड़कों की मरम्मत के लिए 8 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। शीतलहर के कारण कार्य में देरी हुई, लेकिन अब गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।

Tags:    

Similar News

अश्लील डांसर्स पर नोट उड़ाने वाला SDM सस्पेंड: जांच रिपोर्ट पर रायपुर कमिश्नर ने की कार्रवाई

राजनांदगांव में पत्रकार कालोनी का उद्घाटन 26 को: देशभक्ति गीतों की गूंज के बीच मिलेगी सौगात

वाहन चालकों के लिए नई परेशानी: टोल प्लाजा से निकलते ही मोबाइल पर मिल रहा ई-चालान का मैसेज

पखांजूर पहुंचे सीएम साय: 286 करोड़ के लोकार्पण और विकास कार्यों की दी सौगात

अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी ट्रैक्टर: ट्रॉली के नीचे दबने से 2 युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करी का एक नेटवर्क धराशायी: 75 लाख का 150 किलो गांजा जब्त, ओडिशा के 3 तस्कर गिरफ्तार