निगम की बड़ी लापरवाही: पुराने हजारों राशन कार्ड कूड़े की तरह डंप, फर्जीवाड़ा की संभावना

राजधानी रायपुर में नगर निगम प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। नए राशन कार्ड वितरण से पहले पुराने कार्ड जमा कराए गए थे।

Updated On 2025-08-06 11:17:00 IST

पुराने हजारों राशन कार्ड कूड़े की तरह डंप

रायपुर। राजधानी रायपुर में नगर निगम प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। उचित मूल्य दुकानों के हितग्राहियों को नए राशन कार्ड वितरण से पहले पुराने कार्ड जमा कराए गए थे। इन कार्डों को वापस लेने के बाद नियमतह नष्टीकरण किया जाना था, लेकिन निगम के अधिकारी-कर्मचारियों ने इन कार्डों को कूड़ा-कचरा की तरह अलग-अलग जगहों पर डंप कर रखा हुआ है, जिससे कार्ड धारक के परिवार के सदस्यों की गोपनीयता भंग हो रही है, वहीं यह कार्ड अगर किसी गलत हाथ में लग जाए, तो इसका दुरुपयोग या फर्जीवाड़ा भी कर सकता है।

पुराने कार्ड जमा कर बांटे गए थे नए कार्ड
तत्कालीन कांग्रेस शासन काल में 5 साल तक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का फोटो लगा राशन कार्ड हितग्राहियों को बांटे गए थे। विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार आई, जिसके बाद भाजपा सरकार ने पुराना राशन कार्ड को प्रतिबंधित कर उसकी जगह हितग्राहियों को नए राशन कार्ड बनवाकर बांटे गए। नया राशन कार्ड लेने के लिए हितग्राहियों से पुराने कार्ड जमा कराए गए थे। नए कार्ड वितरण के बाद जमा पुराने कार्डों को नष्टीकरण किया जाना था, लेकिन निगम के अधिकारी-कर्मचारियों ने इस कार्य में लापरवाही दिखाई और इन काड़ों को कूड़ा-कचरा की तरह कई जगहों पर डंप कर दिया है।

मालखाना में पड़े मिले हजारों पुराने कार्ड
कांजी हाउस के बगल में मालखाना में पड़े मिले हजारों पुराने कार्ड शहर के लाखेनगर स्थित कांजी हाउस के बगल में निगम का एक मालखाना है। इस मालखाना को निगम अक्सर रद्दी चीजें रखने तथा जब्ती के सामान डंप करने में इस्तेमाल करता है। इस मालखाना परिसर में ही हजारों पुराने राशन कार्डों को भी डंप किया है जो लावारिस की तरह यहां पड़े हुए हैं। गलत हाथ में लगे तो दुरुपयोग एवं फर्जीवाड़ा किए जाने की संभावना राशन कार्ड में प्रत्येक धारक और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के नाम, उम्र तथा पता का उल्लेख रहता है, वहीं राशन कार्ड में जो आईडी क्रमांक नंबर है, वहीं आई क्रमांक नंबर नए राशन कार्ड में भी है। ऐसे में अगर किसी गलत व्यक्ति के हाथ ये कार्ड लग जाए, तो इन काड़ों के साथ परिवार के अन्य सदस्यों के नाम का भी दुरुपयोग कर फर्जीवाड़ा किया जा सकता है।

कई जोन कार्यालयों में भी डंप होने की संभावना
जिस तरह से लाखेनगर स्थित निगम के मालखाना में हजारों पुराने राशन कार्ड डंप मिले हैं, उसी प्रकार निगम के अन्य कई जोन कार्यालयों से लेकर अन्य कई जगहों पर भी पुराने राशन कार्ड डंप किए गए होंगे।

नष्टीकरण के लिए निगम को कहा जाएगा
रायपुर के खाद्य नियंत्रक भूपेंद्र मिश्रा ने बताया कि, नए कार्ड वितरण के बाद पुराने राशन कार्डों को नियमतह नष्टीकरण किया जाता है। नगर निगम ने अगर नष्टीकरण नहीं किया है तो इस संबंध में कहा जाएगा।

चेक कराता हूं
कमिशनर जोन 5 के खिरसागर नायक ने बताया कि, पुराने राशन कार्ड डंप होने की जानकारी नहीं है। चेक कराता हूं।

Tags:    

Similar News