सड़क हादसा: पैदल व्यक्ति को बाइक सवार ने मारी ठोकर, इलाज के दौरान हुई मौत

सरगुजा के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में एक पैदल व्यक्ति को बाइक सवार ने ठोकर मार दी। इस हादसे में घायल व्यक्ति की अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई।

Updated On 2025-07-23 20:43:00 IST

फाइल फोटो 

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में एक पैदल व्यक्ति को बाइक सवार ने ठोकर मार दी। इस हादसे में घायल व्यक्ति की अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई। ग्रामीण के असमय मौत की खबर से परिवार सहित गांव में शोक का माहौल है।

आपको बता दें कि, मंगलवार देर शाम करीब 8 बजे बासेन और सेदम के बीच पेट्रोल पंप के समीप राष्टीय राजमार्ग 43 में बैल खेदकर राजापुर जा रहे दो ग्रामीणों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। जिन्हें बतौली के तरफ से आ रहे तीन बाइक सवारों ने पीछे से ठोक दिया। इस घटना में लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के पटोरा निवासी गुलाब सिंह उर्फ ढोलू पिता खोरा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई। जबकि, उनके साथी शंभू तिग्गा बाल- बाल बचे।

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
शंभू तिग्गा ने बताया कि ग्राम पटोरा से एक जोड़ी बैल को वह मृतक गुलाब सिंह से खरीदा था जिसे अपने बहन घर राजापुर दोनों जा रहे। थे इसी दौरान अज्ञात बाइक में सवार द्वारा मृतक को पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। बाइक में तीन लोग सवार थे, बाइक भी बिना नंबर की थी। इस हादसे में मृतक सर के बल सड़क पर गिरे जिन्हें गंभीर चोट लगा था। जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

Tags:    

Similar News

डिग्री गर्ल्स कॉलेज में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण: दंतेवाड़ा की यामिनी पांडे ने एमए हिंदी में प्राप्त किया प्रथम स्थान

किसान राजूराम ने खरीदी सपनों की सवारी: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी ने बदली जिंदगी, जीवन में आई खुशहाली

सौर ऊर्जा ने छत्तीसगढ़ को दिया नया भरोसा: डबल सब्सिडी देकर हर घर को बिजली बिल मुक्त करना है सरकार की कोशिश

सीईओ ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा: पीएम आवास और लखपति दीदी सहित कई योजनाओं पर हुई चर्चा