अकोला स्कूल में वार्षिक उत्सव: प्रधान पाठिका बोली- प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाना उद्देश्य
बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला अकोला में वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
अकोला स्कूल में मनाया गया वार्षिक उत्सव
बेमेतरा। बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला अकोला में वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना और वंदना गीत से हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य देवी परमेश्वर वर्मा, अध्यक्षता सरपंच देवकुमारी देवेंद्र वैष्णव रहे है।
वहीं विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य ओंमकारेश्वरी चुम्मन साहू, डॉ रामावतार कश्यप, रेवती पवन पटेल, डिगेश्वरी राकेश साहू, सीताराम यादव सभी पंचगण रहे है। शाला की प्रधान पाठक हिम कल्याणी सिन्हा और सहायक शिक्षक हेमलता ठाकुर सभी का शाला में स्वागत अभिनन्दन किया है। मंच संचालन का कार्य शिक्षाविद डाकवर ठाकुर द्वारा किया गया।
बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने सबका मन मोहा
अतिथि स्वागत के बाद बच्चों की एक से बढ़ कर एक मनमोहक प्रस्तुति दी गई,जो दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। छत्तीसगढ़ की संस्कृति धरोहर राउत नाचा, पंथी नृत्य, बस्तरिहा गीत, पारम्परिक जस गीत में दर्शक झूम उठे।
बच्चों के शैक्षणिक और सांस्कृतिक विकास को प्रोत्साहित करना
संस्था के प्रधानपाठिका हिम कल्याणी सिन्हा ने कहा कि, वार्षिक उत्सव का उद्देश्य प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और बच्चों के अंदर आत्मविश्वास बढ़ाना है। बच्चों के शैक्षणिक और सांस्कृतिक विकास को प्रोत्साहित करना है। इसके साथ ही छात्रों, शिक्षकों और पालकों को एक साथ लाकर सामुदायिक भावना को मजबूत करना है। ग्रामिनवासियों ने प्रधानपाठिका हिम कल्याणी सिन्हा के कार्यों की प्रशंसा किए और हर्षाेउल्लास के साथ वार्षिक उत्सव का समारोह को मनाया गया।
ये लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में साजा बीआरसी खोमलाल साहू, अकोला के पूर्व प्रधान पाठक गंगा राम कश्यप, शास. प्राथ. शाला भूसेंडी के प्रधान पाठक संजीव तिवारी, आँगन बाड़ी कार्यकर्त्ता अंजू मेश्राम, सचिव परस साहू, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोमन ठाकुर, उपाध्यक्ष जगाधर साहू, उगेश साहू, किशन साहू, रामकुवर ध्रुव, चन्द्रपाल यादव, रेखा ध्रुव, लता सेन, प्रीति साहू, उमा साहू, पंचराम निषाद, मीना यादव, सतरूपा ध्रुव, अमन साहू, गुलशन साहू, जीवन साहू, रेखा ध्रुव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे थे।