नक्सल कमांडर से भावुक अपील: बेटा लौट आओ, घर संभालों, पुलिस बल के प्रयास से हो रही एक नई शुरुआत

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के पुलिस कप्तान वाईपी सिंग बुधवार 14 मई को मानपुर विकासखंड के आमाकोडो गांव पहुंचकर नक्सली कमांडर लोकेश सलामे के माता-पिता से मिले जहां परिजनों ने पुलिस कप्तान से भावुक संवाद किये।

Updated On 2025-05-14 20:11:00 IST

पुलिस कप्तान वाईपी सिंग लोकेश सलामे के माता-पिता से मिले


एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंग लगातार नक्सली गतिविधियां के खिलाफ व्यापक कदम उठा रहे है। ऑपरेशन प्रयास के तहत बुधवार 14 मई को जिला पुलिस बल के मुखिया का एक और माननीय कदम देखने को मिला। जब उन्होंने नक्सली कमांडर लोकेश सलामे के घर जाकर उनके माता-पिता से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान, लोकेश सलामे के बुजुर्ग माता-पिता ने कहा बेटा लौट आओ, अब हथियार नहीं घर परिवार की जिम्मेदारी उठाओ, जन्म देकर हथियार उठाने के लिए पाला नहीं था। यह अपील गरीबी के थपोलों के बीच जिंदगी बसर कर रहे बुजुर्ग माता-पिता ने वर्षों से बीहड़ों में हथियार थाम कर आतंक का पर्याय बने अपने नक्सली कमांडर बेटे से कि है।

लोकेश सलामे, जो लंबे समय से नक्सलियों के संगठन में सक्रिय था। अब तक आत्मसमर्पण के लिए तैयार नहीं था। लेकिन पुलिस अधीक्षक वाईपी सिंह के ऑपरेशन प्रयास के तहत, नक्सलियों के आत्मसमर्पण को प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया।


पुलिस कप्तान की अपील

पुलिस अधीक्षक वाईपी सिंह ने नक्सली कमांडर लोकेश सलामे से अपील की कि वह आत्मसमर्पण करें और मुख्यधारा में लौटें। उन्होंने कहा, सरकार आत्मसमर्पण करने वालों को सुरक्षा, पुनर्वास और सम्मान की गारंटी देती है। अगर लोकेश जैसे युवा वापस लौटते हैं, तो वे समाज के विकास में भी योगदान दे सकते हैं और सम्मानजनक जीवन जी सकते हैं। इसके साथ ही, पुलिस कप्तान ने यह भी कहा कि सरकार की ओर से नक्सली गतिविधियों से दूर जाने वाले युवाओं को एक नई शुरुआत देने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

ऑपरेशन प्रयास और आत्मसमर्पण के कदम
विगत दो माह के अवधि में तीन सिलेंडर-मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में माड़ क्षेत्र के प्रेस टीम कमांडर पवन तुलावी और उसकी पत्नी ने ऑपरेशन प्रयास के तहत पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। जिला पुलिस के द्वारा पवन तुलावी के परिवारजनों से संपर्क स्थापित कर आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिसका परिणाम है, कि पवन ने माड़ से मोहला आकर आत्मसमर्पण किया। पवन तुलावी थाना मदनवाड़ा के दौरदे गांव का निवासी है और वर्ष 2014 से नक्सली संगठन में सक्रिय रहा है। थाना मदनवाडा ग्राम मुंजाल के निवासी नक्सली कमांडर रूपेश मंडावी ने आत्मसमर्पण किया है। रूपेश मंडावी नक्सली कमांडर लोकेश सलामे के साथ काम कर रहा था। जिला पुलिस के द्वारा ऑपरेशन प्रयास के तहत लगातार रूपेश के परिवारजनों से संपर्क स्थापित करके शासन के समक्ष आत्मसमर्पण करने के लिए प्रोत्साहित किया । आज रूपेश मंडावी हथियार छोड़कर आत्मसम्मान की जिंदगी जी रहा है।

विकास कार्यों में गति
ऑपरेशन प्रयास से विकास की ओर-जिला पुलिस के द्वारा लगातार नक्सल गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस सुविधा केंद्र के रूप में केंद्रीय बलों के बेस कैंप को घने और सुदूर जंगलों में तैनात किया जा है। पुलिस कैंपों के माध्यम से आसपास के आम ग्रामीणों के स्वास्थ्य सुविधा , बिजली, शुद्ध पेयजल और अन्य शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार कर लाभान्वित कराया जा रहा है। आवश्यकता अनुरूप गांवों में मेडिकल कैंप और दैनिक उपयोग के सामान का वितरण किया जा रहा है। कृषि उपकरण, वाटर फिल्टर,सायकल, रेडियो, सामूहिक भोज के लिए बर्तन आदि जरूरत के समान और उपकरण ग्रामीणों को वितरित किया जा रहा है। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के नवागांव, आमाकोड़ों, संबलपुर के आसपास में मोबाइल टावर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है। कैंप स्थापना के साथ साथ 5G टावरों की स्थापना की गई है।

नक्सल सहयोगियों पर कार्रवाई
नक्सल गतिविधियों को खत्म करने के लिए पुलिस विभाग ने नक्सलियों के सहयोगियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की है। पिछले एक वर्ष में 15 से अधिक नक्सली सहयोगियों के खिलाफ UAPA के तहत विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की गई है। नक्सली सहयोगी वे लोग हैं जो माओवादियों के लिए राशन, पानी और अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति करते हैं। इन कार्रवाईयों के चलते नक्सली अब अपने कैंप स्थापित करने और मीटिंग्स आयोजित करने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक वाईपी सिंह के नेतृत्व में, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में नक्सली गतिविधियों पर काबू पाने और समाज के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। नक्सलियों के आत्मसमर्पण के लिए परिवारों और पुलिस विभाग के प्रयासों के परिणामस्वरूप, अब नक्सली मुख्यधारा में लौटने के लिए तैयार हो रहे हैं। इसके साथ ही, पुलिस विभाग द्वारा स्थानीय विकास कार्यों को भी गति दी जा रही है, जिससे स्थानीय समुदाय को लाभ मिल रहा है।

Tags:    

Similar News