बड़ा नक्सल लीडर जिंदा पकड़ा गया: मोहला-कांकेर सीमा पर बड़ी मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर
मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले से सटे कांकेर बस्तर के बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने तथा किसी बड़े लीडर को हिरासत में लिए जाने की खबर है।
मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी पुलिस
एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले से सटे कांकेर बस्तर के बॉर्डर पर स्थित ग्राम खुसेकला में डीआरजी की टीम के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने तथा किसी बड़े लीडर को हिरासत में लिए जाने की खबर है। आशंका जताई जा रही है कि किसी घातक रणनीति को अंजाम देने नक्सली लंबे अंतराल के बाद जिले में दस्तक दिए हैं। इधर यह घटना उस समय हुई है, जब चार दिनों के बाद गृहमंत्री विजय शर्मा का इस जिले मे दौरा कार्यक्रम है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले में नक्सलियों के पहुंचने की गुप्त सूचना पुलिस विभाग को मिली खबर के आधार पर एसपी वाईपी सिंह के निर्देश में जिले कि डीआरजी टीम आज सर्च ऑपरेशन के लिए निकली हुई थी। इसी दौरान जिले के सीमा से सटे कांकेर बॉर्डर पर स्थित खुसेकला गांव के जंगल मे फोर्स के दाखिल होते ही नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बल के जवानों ने भी नक्सलियों को बेहद करारा जवाब दिया है। खबर लिखे जाने तक फोर्स खुरसेकला के जंगल में सर्चिंग अभियान में जुटी हुई थी। सर्चिंग में निकले सुरक्षा बलों के लिए पुलिस कप्तान यशपाल सिंह ने बैकअप पार्टी भी रवाना किया है। घटनास्थल पर खून के धब्बे पाए गए हैं। साथ ही मुठभेड़ स्थल पर नक्सली सामग्री बरामद करने की खबर आ रही है।
एसपी ने दी मामले की जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर एसपी वाईपी सिंह ने कहा कि, खुरसेकला के जंगल में शाम को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है। हमारी फोर्स सुरक्षित है, नक्सली ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
11 अगस्त को है गृह मंत्री का दौरा
बताया जा रहा है कि प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा का विगत 11 अगस्त को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के प्रवास में है। इसी बीच लंबे अंतराल के बाद नक्सली हलचल सामने आया है।
घातक रणनीति में थे नक्सली
सूत्रों के अनुसार बीते तीन चार दिनो से घातक नक्सलियों का दस्ता जिले में फिर से एक्टिव होने की खबर है। बस्तर और महाराष्ट्र में नक्सली संगठन के खिलाफ फोर्स के कारगार ऑपरेशन से माओवादियों की कमर टूट गई है। किसी तरह बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में नक्सली संगठन रणनीति बनाए हुए हैं। यही कारण है कि इस जिले में नक्सली किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की तैयारी में जंगल की खाक छान रहे है। आज की घटना में नक्सलियों के मारे जाने तथा किसी बड़े लीडर की गिरफ्तारी की सूचना मिली है। हालांकि इस मामले में पुलिस विभाग के अफसरो की पुष्टि नहीं है।