दो गाड़ियों में भिड़ंत: दो शिक्षिकाओं की मौत, पांच घायल
कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तानाखार मुख्य मार्ग सड़क हादसे में माजदा और विंगर गाड़ी में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो शिक्षिकों की मौत हो गई। वहीं पांच गंभीर है।
कोरबा में सड़क हादसे में माजदा और विंगर गाड़ी में जोरदार भिड़ंत
उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सड़क हादसे में माजदा और विंगर गाड़ी में जोरदार भिड़ंत हो गई। शिक्षक और छात्र कटघोरा से सवार होकर पोड़ी उपरोड़ा एकलव्य विद्यालय विंगर में 10 शिक्षक और दो छात्र जा रहे थे। इसी दौरान दो शिक्षिका की मौत हो गई। वहीं पांच गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, कोरबा में सड़क हादसे में माजदा और विंगर गाड़ी की जोरदार टक्कर में 10 शिक्षक और दो छात्र मौजूद थे। इस दौरान दो शिक्षिका अंजना शर्मा, मंजू शर्मा की मौत हो गई। वहीं पांच गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा लाया गया।
तानाखार मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा
यह घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तानाखार मुख्य मार्ग की घटना बताई जा रही है। सभी घायलों को 112 समेत अन्य एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल के लिए रवाना किया गया। वहीं दो शिक्षकों की मौत हो गई।