दहेज ने ली विवाहिता की जान: पति ने पहले की पिटाई और फिर जहर पिलाकर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा जिले के लोहारा थाना क्षेत्र के महाराटोला गांव में पति ने दहेज को लेकर पहले पत्नी की बेरहमी से पिटाई की, फिर उसे ज़हर पिलाकर मौत के घाट उतार दिया।

Updated On 2026-01-20 14:59:00 IST

एसपी से शिकायत करते परिजन 

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारा थाना क्षेत्र के महाराटोला गांव में दहेज की आग ने एक और विवाहिता की जान ले ली। आरोप है कि पति ने दहेज को लेकर पहले पत्नी की बेरहमी से पिटाई की, फिर उसे ज़हर पिलाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी पति जोहन साहू ने अपने जुर्म को छिपाने के लिए लोकेश्वरी को लोहारा अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और हत्या के आरोप में आरोपी पति जोहन साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर, मायके पक्ष के परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर लोकेश्वरी के साथ मारपीट की और ज़हर पिलाकर उसकी हत्या की। परिजनों ने आरोपी के माता-पिता की भी घटना में संलिप्तता होने का आरोप लगाया है। 

एएसपी ने दी मामले की जानकारी
इस मामले पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने परिजनों की शिकायत सुनी और बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है। 

Tags:    

Similar News

किसान राजूराम ने खरीदी सपनों की सवारी: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी ने बदली जिंदगी, जीवन में आई खुशहाली

सौर ऊर्जा ने छत्तीसगढ़ को दिया नया भरोसा: डबल सब्सिडी देकर हर घर को बिजली बिल मुक्त करना है सरकार की कोशिश

सीईओ ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा: पीएम आवास और लखपति दीदी सहित कई योजनाओं पर हुई चर्चा