सांसद संतोष पांडेय ने संसद में उठाया मुद्दा: कवर्धा में बहुउद्देश्यीय खेल भवन निर्माण की रखी मांग
सांसद संतोष पांडेय ने संसद में केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से कवर्धा और आसपास के खिलाड़ियों के लिए खेल भवन बनाने की मांग रखी।
लोकसभा में सांसद संतोष पांडेय
संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने बुधवार को लोकसभा के सदन में केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से भवन निर्मित करने की मांग रखी। उन्होंने कबीरधाम जिला व आसपास के खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधा एवं संसाधन सुनिश्चित करने हेतु बहुउद्देश्यीय खेल भवन निर्मित करने की मांग केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया और सदन के समक्ष रखा।
इस दौरान सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि कवर्धा नगर में इस बहुउद्देश्यीय भवन के निर्माण से कबीरधाम जिले सहित आस-पास के क्षेत्रों और खासकर खेल के क्षेत्र में रूचि रखने वाले हमारे वनांचल क्षेत्रों के बैगा आदिवासी परिवार के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि, मुझे पूर्ण विश्वास है कि एक ही स्थान पर बैंडमिंटन, बास्केटबॉल, जूडो, हैडबॉल तीरंदाजी सहित अन्य खेलो का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। वे सभी युवा अपने हुनर व कौशल से देश-विदेश में हमारे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे।
खिलाड़ियों के विकास के लिए पैसे स्वीकृत करने का आग्रह
पूर्व में सांसद द्वारा कवर्धा नगर में खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए बहुउद्देश्यीय भवन हेतु लगभग 20 करोड़ रुपए एवं एथलेटिक ट्रैक हेतु 6 करोड़ 63 लाख रुपए का प्रस्ताव केन्द्रीय खेल मंत्री को दिया गया है। जिसकी स्वीकृति प्रदान कर राशि आवंटित करने आग्रह भी किया।