पेयजल संकट का समाधान: विधायक भावना बोहरा ने 10 आदिवासी ग्राम पंचायतों को दिए पानी टैंकर, ग्रामीणों को राहत

कबीरधाम जिले में 10 आदिवासी ग्राम पंचायतों को विधायक भावना बोहरा ने पानी टैंकर समर्पित कर ग्रामीणों को गंदा पानी पीने और दूर-दराज से पानी लाने की समस्या से निजात दिलाई।

Updated On 2025-05-26 11:57:00 IST

पंडरिया विधायक भावना वोहरा 

संजय यादव - कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के वनांचल के आदिवासी इलाकों में जहां अब तक प्यास बुझाने के लिए ग्रामीणों को कई किमी दूर झिरियों का सहारा लेना पड़ता था। अब वहां उम्मीद की धार बहने लगी है। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में पेयजल संकट से जूझ रहे 10 ग्राम पंचायतों को बड़ी राहत मिली है।

10 ग्राम पंचायतों को मिला 10 पानी टैंकर
पेयजल संकट झेल रहे आदिवासी बहुल गांवों में अब टैंकरों के जरिए पीने का साफ पानी पहुंचेगा। झिरिया का गंदा और असुरक्षित पानी पीने के कारण बीमार हो रहे ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने 10 ग्राम पंचायतों को 10 पानी टैंकर समर्पित किए हैं। विधायक भावना वोहरा ने कहा कि, हमारी प्राथमिकता है कि आदिवासी क्षेत्रों को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जाए। पानी हर घर तक पहुंचे, इसके लिए ये पहल की गई है।

50 लाख रुपए के विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन
कार्यक्रम का आयोजन ग्राम बिरहुलडीह में किया गया, जहां विधायक भावना बोहरा ने इन टैंकरों को ग्राम पंचायतों को सौंपा। साथ ही क्षेत्र में सीसी रोड और सामुदायिक भवन निर्माण जैसे करीब 50 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि, पहले बहुत परेशानी होती थी, अब टैंकर आने से बहुत राहत मिली है।

अब दूषित पानी पीने से बचेंगे ग्रामीण
पानी टैंकरों की सौगात से अब इन वनांचल गांवों के लोगों को न तो गंदा पानी पीना पड़ेगा और न ही मीलों दूर चलकर पानी लाना होगा। विधायक की इस पहल से इलाके के आदिवासी परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीण विकास और जनसरोकारों की दिशा में उठाया गया ये कदम न सिर्फ पेयजल संकट को दूर करेगा बल्कि ग्रामीणों के जीवन स्तर को भी बेहतर बनाएगा।

Tags:    

Similar News