दर्द की दवा देने का वादा कर दुष्कर्म: अपने साथ अकेले घर से बाहर ले गया महिला को, रास्ते में धमकाकर लूटी अस्मत

जशपुर जिले से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दवाई देने के बहाने आरोपी ने पीड़िता को अपने हवस का शिकार बनाया।

Updated On 2025-06-01 17:53:00 IST

आरोपी गिरफ्तार

खुर्शीद कुरैशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दवाई देने के बहाने आरोपी ने पीड़िता को अपने हवस का शिकार बनाया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला फरसाबहार थाना क्षेत्र की है।

पीड़िता अपने पति और बच्चों के साथ घर पर थी। उसके पति की कमर में दर्द के कारण वह बिस्तर पर लेटा हुआ था। इसी दौरान दोपहर करीब 3 बजे आरोपी राजेश यादव उसके घर आया। उसने कहा कि, वह दवाई बनाता है और उसके पति के कमर दर्द को ठीक कर देगा। इसके बाद वह पीड़िता के पति के पास गया और उसके हाथ में कुछ चावल देकर बोला कि, दवाई लेने के लिए उसके साथ उसकी पत्नी को तालाब किनारे अकेले जाना होगा।

जान से मारने की धमकी देकर किया रेप
पीड़िता के पति ने इसके लिए सहमति दे दी। जब पीड़िता उसके साथ दवाई लेने गई तो बीच रास्ते में ही आरोपी राजेश यादव ने अपना असली रंग दिखा दिया। उसने पीड़िता के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया और पीड़िता को वहीं छोड़कर भाग गया।

आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता ने घर पहुंचकर पति को सारी बात बताई और शिकायत लेकर थाने पहुंची। मामले की गंभीरता को देखकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और आरोपी राजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया।

Tags:    

Similar News