अपहृत बच्ची की लाश कार में मिली: टकराने के बाद इलाज के नाम पर ले गए थे, रास्ते में हो गई मौत, बुजुर्ग दंपत्ति गिरफ्तार

एक्सीडेंट के बाद बच्ची का अपहरण करने वाले पकड़े गए। उनकी कार से बच्ची का शव बरामद किया गया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।

Updated On 2025-06-13 17:03:00 IST

पुलिस थाना बलौदा 

मुकेश बैस- जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक तेज रफ्तार कार ने 7 साल की बच्ची को ठोकर मार दी। हादसे के बाद इलाज के बहाने वे बच्ची को उठाकर अपने साथ ले गए। शिकायत के बाद पुलिस ने एक्सीडेंट-अपहरण का केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई। तब कोरबा जिले से कार में बच्ची की लाश मिली। सूचना के बाद परिजनों करा रो-रोकर बुरा हाल है।


 शिवांगी पटेल

उल्लेखनीय है कि, कसौंदी जयराम नगर निवासी बिट्टू पटेल की 7 साल की बेटी शिवांगी पटेल अपने नाना संतराम पटेल के घर बछौद आई थी। गुरुवार की शाम वह अपनी सहेलियों के साथ सड़क पार कर आम तोड़ने जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी, जिसके बाद वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गई। बच्ची के घायल होते ही कार सवार उतरे और इलाज के बहाने उसे उठाकर अपने साथ ले गए।


देर रात तक नहीं मिली बच्ची तो दर्ज कराई शिकायत
वहीं जब परिजनों को घटना की सूचना मिली तो वे आसपास के अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र में अपनी बेटी को खोजने लगे। जब बहुत खोजने पर भी वह नहीं मिली तो वे थाना पहुंचे। पुलिस ने एक्सीडेंट और अपहरण का मामला दर्ज किया और तलाश में जुट गई। तलाशी के दौरान बच्ची की लाश कोरबा जिले के एक कार में मिली।

पकड़े गए आरोपी बुजुर्ग दंपति
पुलिस ने कार सवार आरोपियों को पकड़ लिया है। ये बुजुर्ग दंपत्ति हैं, घटना के बाद इलाज के लिए बच्ची को अपने साथ लेकर गए थे, लेकिन रास्ते में बच्ची की मौत हो गई। इससे दोनो डर गए और बच्ची की लाश को कार में ही रखा था। तलाशी के दौरान पुलिस ने कोरबा के हरदी बाजार से दंपत्ति और बच्ची के शव को बरामद कर लिया। इधर बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वे आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News