निर्माण के बाद ही पानी टंकी में आई दरारें: कभी भी हो सकती है धराशायी, ग्रामीणों ने लगाये भ्रष्टाचार के आरोप

सारंगढ़ जिले में जल जीवन मिशन के तहत बना पानी टंकी कभी भी ढह सकता है। मामले की सूचना मिलने के बाद भी अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Updated On 2025-08-24 12:37:00 IST

जल जीवन मिशन के तहत बने पानी टंकी में आई दरारे 

देवराज दीपक- सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्राकोट में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी बनाया गया है। यह टंकी अब ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बन चुकी है। लगभग 1 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से बनी इस टंकी में निर्माण कार्य पूरा होने के कुछ ही समय बाद दरारें दिखाई देने लगी हैं। इस परियोजना के अंतर्गत 310 घरेलू नल कनेक्शन दिए गए हैं, लेकिन ग्रामीणों को आज तक नियमित रूप से पानी नसीब नहीं हुआ है।

ग्रामीणों का आरोप है कि, ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता की अनदेखी और मनमानी रवैया अपनाने के कारण इतनी बड़ी लागत की योजना भी कागजों तक ही सीमित रह गई है। ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल इस बात को लेकर और अधिक है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि दोनों ही इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

कभी भी धराशायी हो सकती है टंकी - ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि, अगर समय रहते जिम्मेदार विभाग और अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देंगे तो टंकी कभी भी धराशायी हो सकती है, जिससे बड़ी दुर्घटना होना तय है। ग्रामीण अब शासन-प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि निर्माण कार्य की जांच कर दोषी ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द पानी आपूर्ति शुरू की जाए, ताकि करोड़ों रुपए की योजना का लाभ वास्तव में आमजन तक पहुंच सके।

Tags:    

Similar News

गैस सिलेंडर से लदे ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर: हादसे में एक युवक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

नक्सलियों से परिजनों की अपील: सरकार की डेडलाइन नजदीक, लौट आओ... वरना देर हो जाएगी

अल्ट्राटेक संयंत्र में श्रमिकों से अवैध वसूली: मजदूरों को भड़का कर चक्काजाम कराने का आरोप, फर्जी यूनियन नेता गिरफ्तार

पेट्रोल पंप में लूट की वारदात का पर्दाफाश: 200 CCTV खंगालकर पुलिस ने दबोचे तीन आरोपी, देशी कट्टा, कारतूस जैसे हथियार बरामद

टी-20 में दलालों का दांव पड़ा उल्टा: मुनाफा तो छोड़िए, दे रहे डिस्काउंट का ऑफर