IFS एसोसिएशन का चुनाव: एडिशनल PCCF संगीता गुप्ता बनीं अध्यक्ष, तिवारी सचिव, अगासी उपाध्यक्ष बने
वन अफसरों के संगठन का मंगलवार को चुनाव हुआ। डीजी जेल IPS हिमांशु गुप्ता की पत्नी और एडिशनल PCCF संगीता गुप्ता को अध्यक्ष चुना गया है।
संगीता गुप्ता, आलोक तिवारी, राजू अगासी मनी और लोकनाथ पटेल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में IFS एसोसिएशन का मंगलवार को पुनर्गठन किया गया है। राजधानी रायपुर में हुई एसोसियेशन की बैठक में एडिशनल PCCF संगीता गुप्ता को अध्यक्ष चुना गया है। आपको बतादें कि, संगीता गुप्ता डीजी जेल IPS हिमांशु गुप्ता की पत्नी हैं।
आईएफएस एसोसियेशन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 10 जून को छत्तीसगढ़ IFS एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न हुआ। एडिशनल PCCF वित्त, बजट और उत्पादन संगीता गुप्ता को अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष के अलावा चुने गए नए पदाधिकारियों में-
- उपाध्यक्षः राजू अगासी मनी, सीएसएफ, रायपुर
- सचिवः आलोक तिवारी, CF, वाइल्ड लाइफ
- संयुक्त सचिवः गुरु नाथन, DCF, भूप्रबंधन
- कोषाध्यक्षः लोकनाथ पटेल, DFO रायपुर
15 IFS अफसर कार्यकारी समिति के सदस्य बनाए गए
इन पदाधिकारियों के अलावा 15 IFS अधिकारियों को कार्यकारी समिति का सदस्य बनाया गया है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का कार्यकाल 1 साल का होगा। PCCF एवं वन बल प्रमुख श्रीनिवास राव आईएफएस एसोसिएशन के संरक्षक हैं। श्री राव ने सभी पदाधिकारियों को एसोसियेशन के हित में बेहतर काम करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।