संतोष ट्रॉफी में ओड़िशा का दमदार आगाज़: नारायणपुर में मध्यप्रदेश पर 4–0 की बड़ी जीत, तेलंगाना ने छत्तीसगढ़ को दी शिकस्त
नारायणपुर के रामकृष्ण आश्रम फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित संतोष ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में ओड़िशा की टीम ने MP को 4- 0 से पराजित कर दिया।
फुटबॉल प्रतियोगिता
अनिल सामंत- जगदलपुर। नारायणपुर के रामकृष्ण आश्रम फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित संतोष ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में ओड़िशा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश को 4- 0 से पराजित कर दिया। मैच की शुरुआत से ही ओड़िशा ने आक्रामक तेवर दिखाए और गेंद पर बेहतर नियंत्रण के साथ मध्यप्रदेश की रक्षापंक्ति पर लगातार दबाव बनाए रखा।
पहले हाफ में ही ओड़िशा ने तेज पासिंग और विंग अटैक के जरिए बढ़त बना ली, जिससे मध्यप्रदेश की टीम संभल नहीं पाई। दूसरे हाफ में भी ओड़िसा का दबदबा कायम रहा और मौके का पूरा फायदा उठाते हुए दो और गोल दागे। मध्यप्रदेश की टीम ने वापसी की कोशिश जरूर की, लेकिन ओड़िशा की सुदृढ़ रक्षा पंक्ति को भेदने में असफल रही।
मैच के दौरान दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला
रोमांचक मूव्स, शानदार गोल और अनुशासित खेल ने संतोष ट्रॉफी के इस मुकाबले को यादगार बना दिया। इस जीत के साथ ओड़िशा ने प्रतियोगिता में मजबूत दावेदारी पेश की है, वहीं मध्यप्रदेश को अगले मैचों में अपनी रणनीति पर नए सिरे से काम करना होगा। मैच के दौरान निर्णायक भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की खेलप्रेमियों ने सराहना की। आयोजन से जुड़े पदाधिकारी और खेल विभाग के प्रतिनिधि भी मैदान पर मौजूद रहे और सफल आयोजन पर संतोष जताया। आज के दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बीच हुआ। जिसमे कड़े मुकाबले में छत्तीसगढ़ को तेलांगना ने 1-2 से शिकस्त देकर अपने कब्जे में किया।
ओड़िशा शुरुवाती से ही आक्रमक रुख अपनाया
नारायणपुर के रामकृष्ण आश्रम फुटबॉल ग्राउंड में खेले गए संतोष ट्रॉफी के पहले मैच में ओड़िशा ने शुरुआती मिनटों से ही आक्रामक खेल दिखाया, पहले हाफ में बढ़त बनाई, दूसरे हाफ में दबाव बनाए रखते हुए कुल चार गोल किए। जबकि, मध्यप्रदेश की टीम कोई गोल नहीं कर सकी और मुकाबला 4–0 से ओड़िसा के पक्ष में समाप्त हुआ। 15वां मिनट पेनाल्टी शूट आउट में जर्सी नम्बर 10 में कार्तिक हंताल (ओड़िशा) ने अपने टीम के लिए पहला गोल कर बढ़त दिलाया। जबकि 45+1 मिनट जर्सी नम्बर 9 में श्रीकांत गड़ाबा (ओड़िसा), 50वां मिनट में जर्सी नम्बर 4 में राकेश ओराम (ओड़िशा) 89वां मिनट में जर्सी नम्बर 6 पहने अर्पण लकड़ा (ओड़िशा) ने गोल कर अपने टीम को 4-0 से मैच पर कब्जा किया।
रोमांचक रहा दोनों टीमों के बीच का मुकाबला
79वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप फॉर संतोष ट्रॉफी 2025-26 (ग्रुप स्टेज) के अंतर्गत खेले गए मुकाबले में तेलंगाना ने छत्तीसगढ़ को कड़े संघर्ष में 2–1 से पराजित कर महत्वपूर्ण तीन अंक अर्जित किए। आरकेएम आश्रम ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों ने संतुलित खेल का प्रदर्शन किया,लेकिन दूसरे हाफ में मिले मौके को भुनाने में तेलंगाना सफल रहा। मैच की शुरुआत आक्रामक रही। छत्तीसगढ़ ने संगठित डिफेंस और मिडफील्ड के माध्यम से शुरुआती दबाव बनाया,जिसका परिणाम पहले हाफ में गोल के रूप में सामने आया। हालांकि मध्यांतर के बाद तेलंगाना ने अपनी रणनीति बदली और तेज मूवमेंट व सटीक पासिंग के सहारे खेल पर नियंत्रण स्थापित किया। दूसरे हाफ में तेलंगाना ने लगातार दबाव बनाते हुए दो गोल दागे और मुकाबले की दिशा पलट दी।
छत्तीसगढ़ ने अंत तक की वापसी की कोशिश
छत्तीसगढ़ ने अंत तक वापसी की कोशिश की, लेकिन फिनिशिंग में कमी के चलते बराबरी का गोल नहीं कर सका। पूरा मैच खेल अनुशासन के साथ संपन्न हुआ,किसी भी टीम को न तो पीला और न ही लाल कार्ड दिखाया गया। मौसम साफ और अनुकूल रहा, जबकि दर्शकों की सीमित मौजूदगी के बीच मुकाबला पूरे 90+12 मिनट तक रोमांचक बना रहा। दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों का उल्लेख किया गया। छत्तीसगढ़ टीम के लिए गोल करने वाले खिलाड़ी (फॉरवर्ड) अशोक कुजूर, जबकि तेलंगाना की ओर से गोल (मिडफील्डर) इमरान अली तथा (फॉरवर्ड) सैयद इम्तियाज़ अहमद ने किए।
छत्तीसगढ़ को अगले मुकाबले में दिखाना होगा बेहतर खेल
आरकेएम आश्रम ग्राउंड पर खेले गए इस ग्रुप मुकाबले में पहले हाफ में छत्तीसगढ़ ने बढ़त लेकर आत्मविश्वास दिखाया, लेकिन दूसरे हाफ में तेलंगाना ने बेहतर रणनीति, तेज ट्रांजिशन और प्रभावी अटैक के दम पर दो गोल करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों ने बिना किसी कार्ड के खेल पूरा किया जो अनुशासित खेल का उदाहरण रहा। यह जीत तेलंगाना के ग्रुप अभियान को मजबूती देती है। वहीं छत्तीसगढ़ को अगले मुकाबलों में जीत के लिए अतिरिक्त सतर्कता और आक्रामकता दिखानी होगी।