चाकुओं की बिक्री पर हाईकोर्ट सख्त: गृह सचिव से मांगा शपथ पत्र
शहर में दुकानों पर चाकुओं की बिक्री को संज्ञान में लेकर गुरुवार को हाईकोर्ट ने जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरू की है।
बिलासपुर हाईकोर्ट
बिलासपुर। शहर में दुकानों पर चाकुओं की बिक्री को संज्ञान में लेकर गुरुवार को हाईकोर्ट ने जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरू की है। डिवीजन बेंच प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव व डीजीपी सहित आईजी बिलासपुर, कलेक्टर और एसपी बिलासपुर को पक्षकार बनाया है।
गृह विभाग के प्रमुख सचिव को भी शामिल करते हुए कोर्ट ने उनसे व्यक्तिगत रूप से शपथ पत्र पर जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई 25 अगस्त को होगी। बिलासपुर में चाकूबाजी की घटनाओं के बाद दुकानों में चाकुओं की आम बिक्री को लेकर प्रकाशित समाचार पर संज्ञान लेते हुए आज हाईकोर्ट ने इसे जनहित याचिका के रूप में दर्ज कर सुनवाई की।
रायपुर कोर्ट में बवाल, बदमाश ने वकील को चाकू दिखाकर धमकाया
वहीं पिछले कुछ दिनों में राजधानी रायपुर कोर्ट में एक बदमाश ने वकील को चाकू दिखाकर धमकाने की कोशिश की। जिसके बाद वहां मौजूद वकीलों ने बदमाश की जमकर पिटाई कर दी। कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने पहले तो जमकर उसकी धुनाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
वकीलों ने पेशी में आये बदमाशों को पीटा
उल्लेखनीय है कि, जनवरी माह में बदमाशों ने वकील पर जानलेवा हमला कर दिया था। उग्र वकीलों ने कोर्ट में पेश होने आए आरोपी की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान आरोपी को बचा रहे पुलिसकर्मियों से भी वकीलों ने धक्कामुक्की। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से आरोपी सुरक्षित जेल रवाना किया। पूरा मामला खमतराई इलाके का है। शुक्रवार को शिवानंद नगर खमतराई निवासी मनोज कुमार सिंह अपने घर के सामने स्थित मंदिर में अपने पड़ोसी एडवोकेट दीर्घेश कुमार शर्मा के साथ पूजा-पाठ कर रहे थे। उसी दौरान उनका साढू भाई अजय सिंह पहुंचा।
आरोपी ने चाकू से वकील पर किया जानलेवा हमला
उसने मनोज को गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने एडवोकेट दीर्घेश के गाल पर भी पत्थर से हमला कर दिया। मनोज उन्हें बचाने लगा, तो उस पर भी पत्थर से हमला कर दिया। आसपास के लोग बचाव करने आए। इसके बाद दोनों मंदिर से घर जाने लगे। करीब 50 मीटर दूर पहुंचते ही आरोपी अजय फिर दौड़ते हुए आया और जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू से मनोज पर हमला किया। मनोज नीचे बैठ गया, तो चाकू का वार नहीं लगा। इस बीच मोहल्ले के सोनू शर्मा, आयुष शर्मा, शानदार हैदर उसे छुड़ाने पहुंचे, तो आरोपी ने उन पर भी हमला किया। इसकी शिकायत पर खमतराई पुलिस ने अजय के खिलाफ अपराध दर्ज किया था।