निशुल्क हेल्थ शिविर: क्षेत्रीय विधायक सहित 200 लोगों ने कराया अपना हेल्प चेकअप

सूरजपुर में वरिष्ठ पत्रकार और रेड क्रॉस के वाइस चेयरमैन ओंकार पांडे की पहल से निशुल्क हेल्थ शिविर का आयोजन कराया गया।

Updated On 2025-08-17 21:18:00 IST

निशुल्क हेल्थ शिविर में चेकअप करते डॉक्टर 

नौशाद अहमद -सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में वरिष्ठ पत्रकार और रेड क्रॉस के वाइस चेयरमैन ओंकार पांडे की पहल से निशुल्क हेल्थ शिविर का आयोजन कराया गया। जिसमें रायपुर से हड्डी रोग स्पेशलिस्ट डॉक्टर अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। जहां सूरजपुर के 200 लोगों ने अपना चेकअप कराया। इस दौरान मशीन से लोगों को चेक किया गया और दवाई भी दिया गया। इस कैंप में महिलाएं भी काफी संख्या में पहुंची।

वहीं क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मारावी, भाजपा जिला अध्यक्ष मुरली सोनी, राजलाल राजवाड़े संदीप अग्रवाल छोटू भी पहुंच कर अपना चेकअप कराया। जिस तरह से आज रेड क्रॉस के वाइस चेयरमैन ने एक अच्छी पहल करते हुए आज के समय में लोगों के लिए हड्डी का दर्द एक बड़ी समस्या बन गया है। ऐसे में इस तरह का कैंप लगाकर अनुभवी डॉक्टरो के द्वारा निशुल्क कैंप लगाना सरहनी पहल की जो काबिले तारीफ है। 


जशपुर में निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा आयोजन
जशपुर जिले में अघोर पीठ, वामदेव नगर, गम्हरिया, बाबा भगवान राम ट्रस्ट निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा आयोजन में शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में कुल 87 मरीजों को संस्था ने निर्मित मिर्गी रोग की फकीरी और आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया गया। इन 87 मरीजों में 8 बच्चे भी शामिल रहे। शिविर का शुभारंभ प्रातः परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी और पूज्यपाद गुरुपद संभव राम जी के चित्र पर विधिवत पूजन-आरती प्रारंभ किया गया। चूंकि मिर्गी की यह फकीरी दवा पान के पते पर सूर्याेदय के पूर्व ही देने का विधान है। इसलिए अधिकांश मरीजों को उनके सहयोगियों के साथ एक दिन पूर्व ही आश्रम में बुला लिया गया था।

Tags:    

Similar News