भाेरमदेव में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा: सीएम, दोनों डिप्टी सीएम के साथ डा. रमन भी रहे मौजूद, की पूजा-अर्चना

भोरमदेव मंदिर में CM विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, डिप्टी सीएम ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया।

Updated On 2025-07-28 15:18:00 IST

कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा किया गया

संजय यादव- कवर्धा। सावन माह के तीसरे सोमवार को भोरमदेव मंदिर में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा किया गया। जहां CM विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरूण साव और विजय शर्मा ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया।

आसमान से दो दो हेलीकॉप्टर से एक साथ पुष्प वर्षा होने से कांवड़ियों और श्रद्धालु़ओ में काफी उत्साह नजर आया। पुष्प वर्षा के बाद CM विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए विशेष पूजा अर्चना की और दूर दूर से आए कांवड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम और विधायक भावना बोहरा भी मौजूद रहीं। 


केंद्र ने भोरमदेव में पर्यटन को बढ़ाने के लिए 146 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी- CM
इस मौके पर CM विष्णु देव साय ने कहा कि भोरमदेव बाबा के आशीर्वाद से आज दूसरी बार कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भगवान भोलेनाथ की कृपा रही तो अगले साल भी इसी तरह पुष्प वर्षा करके हमारे कांवड़िया साथियों का अभिनंदन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार ने भोरमदेव में पर्यटन को बढ़ाने के लिए 146 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। जिसमें भोरमदेव में कारिडोर और विकास कार्यों को पूरा करेंगे। आगे भोरमदेव के विकास में जो भी कार्य करना होगा सभी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।


शिवभक्तों के साथ जुड़ना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य का विषय
सीएम श्री साय ने मंदिर परिसर में उपस्थित कांवड़ियों एवं श्रद्धालुओं से भेंट कर उनका हालचाल जाना और पूरे आत्मीय भाव से अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सावन मास के तीसरे सोमवार को बाबा भोरमदेव की पावन धरती पर शिवभक्तों के साथ जुड़ना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य और गर्व का विषय है। हजारों श्रद्धालु सैकड़ों किलोमीटर की पदयात्रा कर भगवान भोलेनाथ के दर्शन हेतु यहां पहुंचे हैं- यह हमारी आस्था, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत की जीवंत मिसाल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अमरकंटक से 151 किलोमीटर पदयात्रा कर भोरमदेव मंदिर में जलाभिषेक करने वाली पंडरिया विधायक भावना बोहरा को भगवा वस्त्र और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। 

5 एकड़ भूमि आबंटन की प्रक्रिया जारी
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत भोरमदेव कॉरिडोर विकास के लिए 146 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी दी गई है। यह परियोजना न केवल मंदिर परिसर का कायाकल्प करेगी, बल्कि मड़वा महल, छेरकी महल, रामचुवा से लेकर सरोदा जलाशय तक एक समग्र धार्मिक-पर्यटन कॉरिडोर के रूप में विकसित की जाएगी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ से अमरकंटक जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मध्यप्रदेश के अनूपपुर में 5 एकड़ भूमि आबंटन की प्रक्रिया जारी है, जहाँ एक भव्य श्रद्धालु भवन का निर्माण प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने सभी श्रद्धालुओं को सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हेलीकॉप्टर से की गई पुष्पवर्षा इस पुण्य अवसर की महत्ता को और भी अभूतपूर्व बना गई है।

CM ने दो- दो हेलीकाप्टर से कांवरियो पर करवाई पुष्पवर्षा- विस अध्यक्ष

वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, सावन सोमवार के दिन जब हजारों कांवरिया नर्मदा नदी का जल लेकर आते हैं और यहां चढ़ाते हैं। CM विष्णुदेव साय इसे विशेष कार्य बनाकर भोरमदेव का दर्शन करने आये हैं। राज्य सरकार की ओर से हमारे दोनों डिप्टी सीएम और विधायक भी आएं हुए हैं।सीएम विष्णुदेव साय ने दो- दो हेलीकाप्टर से कांवरियो पर पुष्पवर्षा करवा के अपनी श्रद्धा और भक्ति दिखाया। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं। भोले बाबा का आशीर्वाद हमारे प्रदेश पर बना रहे मैं यह कामना करता हूं।

Tags:    

Similar News