'एक पेड़ माँ के नाम': अभियान में लगाए जाएंगे 2 लाख पौधे 20 जुलाई को बनेगा हरियाली का इतिहास
बालोद जिला 20 जुलाई को इतिहास रचने जा रहा है। भव्य पौधारोपण में डिप्टी सीएम विजय शर्मा शामिल होंगे।
कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा
राहुल भूतड़ा-बालोद। छत्तीसगढ़ का बालोद जिला 20 जुलाई को इतिहास रचने जा रहा है। जिले के प्रभारी मंत्री और सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की मौजूदगी में कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत 2 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय बालोद सहित सभी निकायों और जनपदों में वृहद पैमाने में वृक्षारोपण एक पेड़ माँ के नाम करने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। इसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है। कलेक्टर दिव्या मिश्रा ने कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। स्काउट गाइड और एनसीसी के बच्चों ने अतिथियों के आगमन के लिए स्वागत की तैयारियों का रिहर्सल किया।
पौधारोपण के बाद सुरक्षा का दिया जाएगा विशेष ध्यान
कलेक्टर दिव्या ने बताया कि अप्रैल से लेकर जुलाई तक स्कूलों में जो एक लाख पौधारोपण किया गया है, उसमे बालोद जिला छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान पर है। वृक्षारोपण के बाद उसकी सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाए, इसके लिए निर्देश भी दिए गए हैं।