समतल जमीन खोदकर बना डाला तालाब: माफिया ने सैकड़ों पेड़ों की भी चढ़ा दी बलि, प्रशासन को सुध नहीं
बालोद जिले के ग्राम कोसमी में पिछले कई दिनों से अवैध रूप से मुरूम का खनन जारी है। प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।
अवैध मुरूम खनन
राहुल भूतड़ा - बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम कोसमी में पिछले कई दिनों से अवैध रूप से मुरूम का खनन जारी है। प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है। ग्राम कोसमी में अवैध रूप से मुरूम खनन के चलते सैकड़ों हर भरे वृक्षों को काट दिया गया है। वहीं कई एकड़ जमीन तालाब में तब्दील हो गई है।
इसकी जानकारी मिलने पर शुक्रवार को मीडिया की टीम कवरेज करने ग्राम कोसमी पहुंची। मीडिया को देख चालक जेसीबी और ट्रैक्टर को लेकर कैमरे के सामन भागने लगे। ग्रामीणों ने कहा की हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसके बाद टीम ने गांव में जाकर देखा तो दो जेसीबी और तीन हाइवा वाहन गांव में ही अवैध रुप से मुरूम परिवहन करने के लिए तैनात थे।
प्रशासन नहीं दें रहा ध्यान
आखिर ये सोचने वाली बात है कि, किसकी शरण में इन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि, एक पूरे जंगल को पूरी तरह से खत्म कर दिया जा रहा है। इस तरह से अवैध खनन कर राजस्व की आय को काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। लगातार क्षेत्र में मुरूम की अवैध खनन की शिकायत मिल रही है। लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।
मामले की जांच की जा रही है
जिला खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू ने बताया कि, मामले की जानकारी होने पर टीम को भेज कर कार्रवाई की जाएगी। फारेस्ट एसडीओ डिम्पी बैंस ने कहा कि, खनन का मामला है राजस्व और माइनिंग की टीम कार्रवाई करेगा। पेड़ जो काटे गए है उसकी जांच कर रहे हैं।