कुरूद के चंडी मंदिर में चोरी: वारदात CCTV में कैद, चोर पकड़ने में अब पुलिस को खोजी कुत्ते से आस

धमतरी के कुरुद स्थित चंडी मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने माता की मूर्ति से रानी हार, मुकुट, कुंडल, चरण पादुका और दान पेटी चोरी कर लिया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-06-23 15:40:00 IST

चंडी माता मंदिर 

भोजराज साहू - धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरुद क्षेत्र से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली घटना सामने आई है। बीती रात अज्ञात चोरों ने कुरुद के प्रसिद्ध चंडी मंदिर को निशाना बनाते हुए माता की मूर्ति से रानी हार, चरण पादुका, मुकुट, कुंडल और मंदिर में रखी दान पेटी को चुरा लिया। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है और खोजी कुत्ते की मदद से सुराग तलाशने में लगी हुई है। यह वारदात कुरुद थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश और असुरक्षा की भावना व्याप्त है।


सुबह जब श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने मंदिर के दरवाजे को टूटा पाया और अंदर माता की मूर्ति को अपवित्र स्थिति में देखा। मंदिर समिति ने तुरंत इसकी सूचना कुरुद पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।




छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में भी हो चुकी चोरी
गौरतलब है कि, चोरी की वारदात मन्दिर के सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। चोरी किए माल की कीमत का आकलन किया जा रहा है। सबसे हैरानी की बात यह है कि, यह मंदिर पुलिस थाने से लगा हुआ है। एक सप्ताह पहले ही छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में चोरी हुई थी, उसका चोर भी पकड़ से बाहर है। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं न सिर्फ श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रही हैं, बल्कि स्थानीय प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही हैं।


जांच में जुटी है पुलिस
अब थाने से लगे हुए मंदिर में चोरी कर के पुलिस को चोरों ने न सिर्फ चिढ़ाया है, बल्कि खुली चुनौती भी दे दी है। लोग मंदिरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे है, और पुलिस को कोस रहे हैं। जाहिर सी बात है, अगर थाने के बगल में चोरी हो जाती है, तो पुलिस पर लोग कितना भरोसा करें। इस सवाल का कोई जवाब पुलिस के पास नही है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है और खोजी कुत्ते की मदद से सुराग तलाशने में लगी हुई है।

Tags:    

Similar News