मांगा न्याय, हुआ अन्याय: एसपी आफिस के बाहर धरने पर बैठे युवक के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज

धमतरी में एसपी ऑफिस के सामने धरना देना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने उसी के उपर एफआईआर दर्ज कर दी।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-05-14 16:11:00 IST

एफआईआर दर्ज न होने से नाराज युवक एसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गया


भोजराज साहू-धमतरी। छत्तीसगढ़ में धमतरी के जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय के सामने एक युवक का धरना देना उसे ही भारी पड़ गया। एफआईआर दर्ज न होने से नाराज युवक नीलकमल साहू मंगलवार 13 मई को एसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गया। लेकिन प्रशासन ने इस प्रदर्शन को गैरकानूनी मानते हुए युवक पर वैधानिक कार्रवाई कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अर्जुनी थाना क्षेत्र के नीलकमल साहू के खिलाफ शांति भंग, मारपीट सहित धारा 170/126, 135(3) आईपीसी के तहत कार्रवाई की है।

पारिवारिक जमीनी विवाद से जुड़ा है मामला
बताया जा रहा है कि यह मामला पारिवारिक जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है, जिसे लेकर युवक पहले भी संबंधित थाना और अधिकारियों से शिकायत कर चुका था। लेकिन कार्रवाई नहीं होने से परेशान होकर वह एसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गया। पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति के धरना देना नियमों का उल्लंघन है, वहीं युवक का आरोप है कि पुलिस उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में यह चर्चा का विषय बन गया है कि आम जनता को न्याय के लिए धरना देना भी अब अपराध बनता जा रहा है।

तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत
वहीं धमतरी से एक और घटना सामने आई है, जहां तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई और दूसरे बच्चे को अस्पताल में नाजूक स्थिति में भर्ती कराया गया है। दरअसल दोनों बच्चे तालाब में नहाने गए हुए थे, उसी दौरान यह घटना घटित हुई। दोनों की उम्र लगभग 8 से 10 वर्ष बताया जा रहा है। मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह पूरी घटना भखारा थाना इलाके के जुनवानी गांव की बताई जा रही है।

Tags:    

Similar News