समीक्षा बैठक: मलेरिया समेत अन्य बिमारियों के उन्मूलन के निर्देश

दंतेवाड़ा में स्वास्थ्य समीक्षा बैठक में आयुक्त प्रियंका शुक्ला ने मलेरिया, सिकल सेल और टीबी उन्मूलन को लेकर सख्त निर्देश दिए।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-20 15:23:00 IST

विभागीय समीक्षा बैठक

पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और गंभीर बीमारियों पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया गया है। इस सिलसिले में आयुक्त प्रियंका शुक्ला ने कलेक्टर कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की अहम समीक्षा बैठक ली। बैठक में मलेरिया, सिकल सेल और टीबी जैसी बीमारियों के उन्मूलन को लेकर सख्त निर्देश दिए गए।

आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि, आश्रमों और छात्रावासों में बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच होनी चाहिए और हर पंचायत स्तर पर स्थानीय टीबी मित्रों की नियुक्ति की जाए। बैठक में दंतेवाड़ा कलेक्टर कुणाल दुदावत सहित जिला स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।


कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
वहीं सुकमा जिले के कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने मंगलवार को कोंटा में स्थित चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण कराने आये लोगों से चर्चा कर अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही उल्टी-दस्त और डेंगू-मलेरिया जैसे बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने अस्पताल में गंदगी फैलाने वालों और गुटखा व तम्बाकू खाने वालों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई कर जुर्माना वसूलने के लिए कहा। वहीं चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सकों, अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर अस्पताल में उपस्थित रहने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंटा मे मरीजो के बढ़ते संख्या को दृष्टिगत रखते हुए पंजीयन कांउटर के विस्तार एवं ऑपरेटरो की संख्या में वृद्धि करने कहा।

दवाई की उपलब्धता के दिए निर्देश
कलेक्टर ने अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त मात्र में दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने चिकित्सालय परिसर मे वर्तमान मे प्रक्रियाधीन निर्माण कार्यों की जानकारी लेकर निर्माण एजेंसीयों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मरीजों के बेहतर इलाज के निर्देश
कलेक्टर ने अस्पताल की सफाई दुरुस्त कराने और कैम्पस को स्वच्छ बनाने पर खासा ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों के विलम्ब से आने की प्रवृत्ति पर भी लगाम कसने और नहीं मानने वालों पर कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीएचसी की स्वास्थ्य सेवाओं को रोगियों के हित में और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

डायलिसिस कक्ष का भी किया निरीक्षण
कलेक्टर ध्रुव ने एसएनसीयू एवं अति आवश्यक अन्य विभागों में विद्युत कटौती के दौरान पॉवर बेक-अप की वैकल्पिक व्यवस्था करने कहा। जिससे भर्ती मरीजों के चिकित्सकीय कार्य प्रभावित ना हो। उन्होंने पैथोलैब में शासन द्वारा निर्धारित समस्त जांच सुनिश्चित करने कहा ताकि मरीजों को बाहर भटकना ना पड़े। उन्होंने डायलिसिस कक्ष का निरीक्षण करते हुए भर्ती मरीजों से चर्चा कर आवश्यक व्यवस्था सुधारने के संबंध में संबंधित चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केन्द्र निरीक्षण करते हुए भर्ती बच्चों की माताओं को भी आवश्यकतानुसार प्रोटीन डाईट देने के निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News