अधिसूचना प्रकाशित: छत्तीसगढ़ के आईपीएस कैडर में अब होंगे 153 अधिकारी, केंद्र ने बढ़ाया 11 पदों का कोटा

छत्तीसगढ़ के आईपीएस कैडर में अब 153 अधिकारी शामिल होंगे। आईपीएस कैडर बढ़ने से एसपीएस के अधिकारियों को प्रमोशन में लाभ मिलेगा।

Updated On 2025-05-24 12:53:00 IST

पुलिस मुख्यालय ( फाइल फोटो ) 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आईपीएस कैडर में अब 153 अधिकारी शामिल होंगे। केंद्र सरकार ने राज्य के आवंटित कैडर की संख्या 142 को बढ़ाकर 153 करने की अधिसूचना का भारत के राजपत्र में 21 मई को प्रकाशन कराया है। इसके साथ ही राज्य में नए पद भी सृजित हो सकेंगे और आईपीएस कैडर बढ़ने से एसपीएस (राज्य पुलिस सेवा) के अधिकारियों को प्रमोशन में लाभ मिलेगा।

कैडर रिवीजन के साथ अंतिम बार 2017 के बाद आईपीएस के जिन नए पदों को मंजूरी दी गई है, उनमें साइबर क्राइम और राज्य इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) के साथ जीपीएम, मोहला मानपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर और खैरागढ़ एसपी के पद सृजित हुए हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार आरआर 99 से बढ़ाकर 109 और राज्य पुलिस सेवा कैडर 43 से बढ़ाकर 46 कर दिया गया है।

पहले तीन बार हो चुका है कैडर रिवीजन
बताया गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद आईपीएस कैडर का तीन बार रिवीजन हुआ है और कैडर बढ़ाया गया है। सब से पहला रिवीजन 30 जनवरी 2004 को हुआ था, जिसमें 81 पदों को मंजूरी दी गई थी। दूसरा रिवीजन 30 मार्च 2010 को राजपत्र में प्रकाशित हुआ था। इसमें कैडर बढ़ाकर 1-3 कर दिया गया था। तीसरा रिवीजन 19 मई 2017 को किया गया था, जिसमें आईपीएस संवर्ग के लिए 142 पदों को मंजूरी दी गई थी। चौथे रिवीजन में 11 पद और बढ़ाकर आईपीएस संवर्ग के लिए पदों की संख्या 153 कर दी गई है। छत्तीसगढ़ में आईपीएस अफसरों की लगातार बढ़ती आवश्यकता तथा नए जिले बनने के कारण आईपीएस कैडर बढ़ाना जरूरी हो गया था।

Tags:    

Similar News