कारोबारी ने ही गढ़ी लूट की कहानी: नुकसान से उबरने के लिए दर्ज कराई शिकायत

पंडरी थाना क्षेत्र में कारोबारी पर कट्टा तथा चाकू टिकाकर लूट की शिकायत फर्जी साबित हुई।

Updated On 2025-08-13 12:35:00 IST

रायपुर। पंडरी थाना क्षेत्र में कारोबारी पर कट्टा तथा चाकू टिकाकर लूट की शिकायत फर्जी साबित हुई। कमोडिटी एक्सचेंज के कारोबार में डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान होने पर कारोबारी ने लूट की कहानी गढ़ी। फर्जी लूट का पर्दाफाश कारोबारी के घर से घटनास्थल जाने वले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल के बाद हुआ। कारोबारी के खिलाफ पुलिस ने फर्जी लूट की शिकायत करने पर एफआईआर दर्ज की है।

विधानसभा वालफोर्ट निवासी कारोबारी चिराग जैन ने सोमवार को लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। कारोबारी ने पुलिस को बताया था कि कांपा रेलवे क्रासिंग के पास बगैर नंबर प्लेट की बाइक पर सवार होकर तीन लड़के उसकी कार के पास पहुंचे। बाइक से दो लड़के उतरे और कार के अंदर सवार होकर उसके गले में चाकू तथा कट्टा टिकाकर कांपा रेलवे यार्ड की तरफ ले जाकर सूनसान इलाके में लूट की।

सीसीटीवी से खुली फर्जी लूट
पुलिस के अनुसार चिराग ने पुलिस को लूट होने के पहले जिस रास्ते से अपने ऑफिस जाने के लिए निकलने की जानकारी दी थी, उन सभी जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की गई। पड़ताल में चिराग की कार तो दिख रही थी, लेकिन कार के आगे-पीछे किसी तरह की कोई संदिग्ध बाइक नहीं दिखी। इसके बाद पुलिस ने चिराग से सख्ती के साथ पूछताछ की, तो वह अपने झूठ पर ज्यादा देर कायम नहीं रह पाया और पुलिस को सच्चाई बताने मजबूर हुआ।

ओडिशा के कारोबारियों की रकम
पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक चिराग जैन को कारोबारियों ने व्यापारिक लेन-देन की रकम ओडिशा के करोबारियों को देने के लिए दिए थे। रकम देख चिराग की नीयत बदल गई और उसने एमसीएक्स कारोबार के घाटा से उबरने फर्जी लूट की कहानी गढ़ी। लूट होने पर कारोबारी को पैसा नहीं देना पड़ता। पुलिस के अनुसार कारोबारी ने अपने परिजनों को एमसीएक्स में हुए नुकसान की जानकारी नहीं दी थी।

Tags:    

Similar News