स्कूल को मिले कम्प्यूटर: विधायक की मौजूदगी में स्वामी आत्मानंद विद्यालय को मिली सौगात
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में नवीन कंप्यूटर सेटों की स्थापना की गई।
स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में नवीन कंप्यूटर सेटों की गई स्थापना
बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में नवीन कंप्यूटर सेटों की स्थापना की गई। आयोजन की शुरूआत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना किया गया। साथ ही कंप्यूटर सेट का उद्घाटन किया ।
मुख्य अतिथि विधायक कविता प्राण लहरे ने कहा कि, डिजिटल युग में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आधुनिक संसाधनों की उपलब्धता अनिवार्य है। यह पहल बिलाईगढ़ क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मेरी सतत प्रयास रहेगा कि शिक्षा, तकनीक और संसाधनों से जुड़ी सभी आवश्यकताएं समय पर पूरी हों ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। विधायक ने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी और छात्रों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रामनारायण भट्ट, सेवा दल जिला अध्यक्ष इन्दु पड़वार, नगर पंचायत बिलाईगढ़ के विधायक प्रतिनिधि शेखर भट्ट, लकेश्वर देवांगन, भूपेन्द्र यादव, प्रभाकर कर्ष, मिथलेश लहरे, विशाल जायसवाल, बीओई बिलाईगढ़, स्कूल प्राचार्य, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे थे।