'ऑपरेशन मुस्कान' को मिली बड़ी सफलता: बिलासपुर पुलिस ने 151 बिछड़े बच्चों को ढूंढ़कर लौटाई परिजनों की मुस्कान
ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत बिलासपुर पुलिस ने गुमशुदा 151 बालक-बालिकाओं को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों से मिलवाया।
बिलासपुर पुलिस ने 151 बिछड़े बच्चों को परिजनों से मिलवाया
बिलासपुर। जुलाई 2025 में चलाए गए ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस ने जबरदस्त कार्य किया है। एक माह में जिले से अपहृत एवं गुमशुदा 151 बालक-बालिकाओं को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों से मिलवाया। 14 बालक और 137 बालिकाएं देश के अलग-अलग राज्यों से वापस लाई गई।
मिली जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत बिलासपुर पुलिस ने 1056 गुम महिला-पुरुषों की दस्तयाबी कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। यह न सिर्फ आंकड़ों में बड़ी सफलता है, बल्कि परिवारों में लौटी खुशियां है। वहीं पुलिस की टीमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, यूपी, पंजाब, एमपी समेत कई राज्यों में भेजी गई थीं। एसएसपी राजनेश सिंह ने टीम को शाबाशी देते हुए नगद इनाम की घोषणा की।
जून महीने भी बिलासपुर था अव्वल स्थान
बता दें जून महीने में ऑपरेशन मुस्कान राज्य में बिलासपुर अव्वल रहा था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में इस मिशन को गंभीरता से अंजाम दिया गया। उन्होंने स्वयं जिले के लंबित बाल अपहरण मामलों की समीक्षा की। सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि संवेदनशीलता और तेजी से हर केस की जांच की जाए।
पुलिस अधीक्षक ने नगद पुरस्कार कि घोषणा की
लगातार दो अभियानों में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर बिलासपुर पुलिस ने न केवल अपनी कार्यकुशलता सिद्ध की है, बल्कि अनेक परिवारों को फिर से जोड़ने का मानवीय कार्य भी किया है। इस सफलता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सभी अधिकारियों की पीठ थपथपाई है। उन्होंने इस मौके पर नगद पुरस्कार देने की घोषणा है।