बीएमएस का स्थापना दिवस: कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम, बोले- आप देश के विकास में भागीदार
डिप्टी सीएम अरुण साव बुधवार को भारतीय मजदूर संघ के 70वां स्थापना दिवस के अवसर पर बैकुण्ठधाम डाॅ. भीमराव अम्बेडकर भवन में आयोजित समापन समारोह में शामिल हुए।
डिप्टी सीएम अरुण साव का स्वागत करते बीएमएस के पदाधिकारी
भिलाई। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव बुधवार को भारतीय मजदूर संघ के 70वां स्थापना दिवस के अवसर पर बैकुण्ठधाम डाॅ. भीमराव अम्बेडकर भवन में आयोजित समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि, भारतीय मजदूर संघ का उद्देश्य राष्ट्रहित, उद्योगहित फिर मजदूर हित है। राष्ट्र के विकास में समर्पित होकर कार्य करने वाला विश्व का तीसरा नम्बर एवं देश का पहले नम्बर का मजदूर संगठन है। यह अपने रीति-नीति के लिए जाना एवं पहचाना जाता है।
उन्होने आगे कहा कि, स्थानीय विधायक रिकेश सेन ने मजदूरो के बैठक एवं अन्य कार्यक्रमो के लिए एक भवन की मांग की है, जो वास्तव में आवश्यक है। जिसकी मैं स्वीकृति प्रदान करता हूॅ, आवश्यक कार्यवाही कर संघ के पदाधिकारी मुझसे संपर्क करें। इस अवसर पर वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन, दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने भी हजारो की संख्या में उपस्थित कर्मचारी एवं श्रमिको को संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ की स्थापना तथा उसकी नीति-रीति के बारे में बताया एवं सभी उपस्थित श्रमिक सांथियों को स्थापना दिवस की बधाई प्रेषित किए।
ये वरिष्ठ रहे उपस्थित
कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रान्त संघ चालक टोपलाल वर्मा एवं सह संपर्क प्रमुख नेमराज वर्मा, भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष मिथलेश विश्वकर्मा, जिला मंत्री हरिशंकर चतुर्वेदी, निर्माणी मजदूर संघ के देवेन्द्र चंद्राकर, वरिष्ठ नागरिक मंच के नलनीश मिश्रा, स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शरद दुबे, नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने भारत माता, भगवान विश्वकर्मा एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुरूवात किया। दिल्ली में आयोजित भारतीय मजूदर संघ के समापन कार्यक्रम के असवर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत के उद्बोधन का सीधा प्रसारण एल.ई.डी. स्क्रीन के माध्यम से श्रमिको के बीच किया गया। संघ गीत प्रमिला चंद्राकर एवं शशिभूषण मोहंती ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह, पार्षद महेश वर्मा, विनोद सिंह, शकुंतला साहू, गिरिजा बंछोर, ईश्वरी नेताम, लक्ष्मी साहू, स्वीटी कौशिक, रमेश साहू, अनुपमा शुक्ला उपस्थित हुए।